कानपुर में खाकी ने दिखाई ईनामदारी, रुपये से भरा पर्स लौटाया तो मिली वाहवाही
जहां एक ईमानदार टीएसआई ने एक रुपयों से भरा पर्स जिसका था उसे लौटा दिया। इस बात की जिसको भी खबर लगी वो टीएसआई की तारीफ करने से नहीं चूका।
कानपुर। अक्सर हम पुलिसकर्मियों के उस चेहरे की बात करते हैं जो जनता पर ज्यादती करने वाला होता है। अक्सर इस तरह की तस्वीरें सामने आती भी रहती हैं। हालांकि पुलिस में कई ऐसे लोग भी हैं जिनकी वजह से इस पर लोगों का भरोसा बढ़ जाता है। कुछ ऐसा ही मामला कानपुर में आया है।
जहां एक ईमानदार टीएसआई ने एक रुपयों से भरा पर्स जिसका था उसे लौटा दिया। इस बात की जिसको भी खबर लगी वो टीएसआई की तारीफ करने से नहीं चूका। दरअसल, कानपुर के बर्रा में तैनात टीएसआई आनंद शंकर तिवारी को शनिवार को एक पर्स रोड किनारे पड़ा मिला।
उन्होंने पर्स को खोला तो उसमें रुपये और एटीएम के साथ—साथ जरूरी कागजात थे। टीएसआई ने इसके बाद जिस व्यक्ति का पर्स था। उनसे तुरंत संपर्क किया और उसे बताया कि उनका पर्स गिरा था। अब उनके पास सुरक्षित है। इसके बाद टीएसआई ने युवक को बुलाया और फिर पर्स को लौटा दिया। बताया जा रहा है कि पर्स के अंदर हजारें रुपये के अलावा एटीएम और जरूरी कागजात थे।
अपनी गायब हुआ पर्स पाकर युवक टीएसआई का शुक्रिया अदा करते—करते नहीं थक रहा था। वहीं जैसे ही इस बात की खबर अन्य लोगों को लगी तो सभी टीएसआई की तारीफ करने लगे। सोशल मीडिया पर भी ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है। हर कोई पुलिस की तारीफ कर रहा था।