जहरीली शराब की आशंका: आगरा में शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई आठ

टीम भारत दीप |

देवरी में सबसे पहले रविवार रात को तारा चंद की मौत हुई थी।
देवरी में सबसे पहले रविवार रात को तारा चंद की मौत हुई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डौकी के गांव कौलारा कलां निवासी राधेश्याम (35), अनिल (45), रामवीर (40) और गांव बरकुला निवासी गयाप्रसाद (48) की शराब पीने के बाद मौत हो गई। चारों लोगों ने रविवार रात को एक साथ बैठकर शराब पी थी।

आगरा। यूपी के आगरा जिले में अलीगढ़ की तरह शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। यहां 48 घंटे में शराब पीने की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई। ताजगंज के नगला देवरी में चार, जबकि डौकी के कौलारा कलां में तीन और बरकुला में एक की मौत हुई।

इस मामले में मृतकों के परिजन और ग्रामीण जहरीली शराब पीने के बाद मौत की बात बता रहे है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छह की मौत की ही जानकारी दी गई है। इनमें से पांच लोगों के शवों के पोस्टमार्टम कराए गए हैं। एसएसपी मुनिराज जी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश किए हैं। 

चार लोगों ने एक साथ पी थी शराब

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डौकी के गांव कौलारा कलां निवासी राधेश्याम (35), अनिल (45), रामवीर (40) और गांव बरकुला निवासी गयाप्रसाद (48) की शराब पीने के बाद मौत हो गई। चारों लोगों ने रविवार रात को एक साथ बैठकर शराब पी थी।

परिजनों का आरोप है कि शराब जहरीली होने की वजह से चारों की तबीयत बिगड़ी। अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को तीन की और रामवीर की मंगलवार को मौत हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राधेश्याम का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया, जबकि बाकी तीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब पीने से मौत का मामला लग रहा है। 

ताजगंज के गांव देवरी में भी सोमवार को चार लोगों की मौत हुई। देवरी में सबसे पहले रविवार रात को तारा चंद की मौत हुई थी। इसके बाद चंद्रभान उर्फ चंदू कुशवाहा, राम सहाय और सुनील की तबियत बिगड़ी। राम सहाय और चंद्रभान की मौत कुछ देर में हो गई।

परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। सुनील ने रात में दम तोड़ा। सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि ताराचंद की मौत की सूचना जहरीली शराब से होने की मिली थी। इस पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में मौत का कारण फेफड़ों की बीमारी से होना आया है।

वहीं चंदू कुशवाहा काफी दिन से बीमार थे। उनका इलाज चल रहा था। परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है। मंगलवार शाम को सुनील की मौत की जानकारी गई। उसका भी पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रामसहाय की मौत की जानकारी नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें