प्रयागराज: दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करने वाली महिला सिपाही ने आरोपी कांस्टेबल के साथ लिए सात फेरे
आपकों बता दें कि प्रयागराज के पासपोर्ट सेल में तैनात महिला सिपाही ने कुछ दिन पहले एसएसपी के फोटोग्राफी सेल में तैनात सिपाही पंकज यादव के खिलाफ कर्नलगंज थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला सिपाही का आरोप था कि पंकज ने उससे दोस्ती की और घर आने जाने लगा। एक दिन पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर पर पंकज ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
प्रयागराज। प्रयागराज में दुष्कर्म पीड़िता महिला ने सिपाही ने दुष्कम के आरोपित सिपाही के साथ सात फेरे ले लिए। मालूम हो कि एक महिला सिपाही ने एसएसपी के फोटोग्राफी सेल में तैनात सिपाही पंकज यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।
बुधवार को रिपोर्ट लिखाने वाली महिला सिपाही और पंकज ने आज चौक स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद दोनों ने शादी की फोटो भी वायरल कर दी। पुलिस का कहना है कि महिला सिपाही का 164 के तहत बयान होगा। उसके बाद ही मामले में एफआर लगाई जाएगी।
आपकों बता दें कि प्रयागराज के पासपोर्ट सेल में तैनात महिला सिपाही ने कुछ दिन पहले एसएसपी के फोटोग्राफी सेल में तैनात सिपाही पंकज यादव के खिलाफ कर्नलगंज थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
महिला सिपाही का आरोप था कि पंकज ने उससे दोस्ती की और घर आने जाने लगा। एक दिन पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर पर पंकज ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वीडियो भी बनाया। उसने शादी का वादा किया तो वह चुप रह गई।
बाद में पंकज शादी करने से पीछे हटा गया। इसके बाद महिला सिपाही ने काफी प्रयास किया लेकिन पंकज नहीं माना तो उसने कर्नलगंज थाने में दुष्कर्म समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी।इसके बाद पंकज फरार हो गया। पुलिस उसके पैत्रिक घर गाजीपुर भी गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था।
बुधवार को दिन में महिला सिपाही और पंकज की शादी के फोटो वायरल हुए तो पता चला कि दोनों ने आज चौक स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। महिला सिपाही और पंकज ने अभी इस संबध में कोई बयान नहीं दिया है।
दूसरी ओर इंस्पेक्टर कर्नलगंज सुरेश सिंह ने बताया कि शादी से एफआईआर में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। गुरुवार को महिला सिपाही का 164 का बयान होना है। अगर वह पंकज के पक्ष में बयान देती है तो एफआर लगा दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें...