'स्मार्ट' हुआ प्रयागराज, ये मुकाम पाने वाला यूपी का पहला ज़िला
अपडेट हुआ है:
बृहस्पतिवार को कमिश्नर आर रमेश कुमार ने आईजी कविंद्र प्रताप सिंह के साथ ई-चालान प्रणाली का लोकार्पण किया।
प्रयागराज। प्रयागराज यूपी का ऐसा पहला शहर होगा जहां वाहनों का ई-चालान की सुविधा मिल गई है।अब लाल बत्ती या जेब्रा लाइन पार करने, गलत गाड़ी घुमाने पर कैमरों की नज़र रहेगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ेगा। इसके लिए शहर के 19 चौराहों पर अत्याधुनिक एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं। ई-चालान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। बृहस्पतिवार को कमिश्नर आर रमेश कुमार ने आईजी कविंद्र प्रताप सिंह के साथ ई-चालान प्रणाली का लोकार्पण किया।
ऐसे रखी जाएगी नज़र
मेला प्राधिकरण भवन में स्थापित इंट्रीगेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) से संचालित ई-चालान प्रणाली यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए मुसीबत बनेगा। कैमरों से अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। स्मार्ट सिटी कंपनी के अध्यक्ष कमिश्नर आर रमेश कुमार को सीईओ नगर आयुक्त रवि रंजन ने बताया कि फिलहाल सेंटर को शहर के 19 चौराहों को जोड़ा गया है। इन चौराहों पर लगे कैमरों से अन्य गतिविधियों की भी निगरानी की जा सकेगी। ई-चालान वाहन चालक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा एनआईसी के सहयोग से दी जाएगी।
जुर्माना भरने की ऑनलाइन सुविधा
उस पर जुर्माना धनराशि का विवरण और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध होगी। वाहन स्वामी चालान संबंधित सूचना एनआईसी द्वारा संचालित सारथी एप से देश में कहीं भी देख सकते हैं। लोकार्पण के मौके पर कमिश्नर आर रमेश कुमार, आईजी कविंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, पीडीए उपाध्यक्ष टीके शिबु, एसएसपी अभिषेक दीक्षित, नगर आयुक्त सीईओ रवि रंजन, एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया आदि मौजूद रहे।