बजरंगबली की 1200 करोड़ की लागत से सबसे ऊंची मूर्ति लगाने की तैयारी !
बजरंगबली की यह मूर्ति उनकी जन्म स्थली किष्किंधा, पंपापुर में लगाए जाने की योजना है। इस पुनीत कार्य की तैयारी श्री हनुमत द रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कर रहा है।
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण आरम्भ के साथ ही यहां 251 मीटर की विश्व की सबसे ऊंची भगवान राम की मूर्ति लगाने की भी योजना अपने अंतिम चरण में है। वहीं दूसरी ओर अब प्रभु श्रीराम के अनन्य सेवक बजरंग बली की भी 215 मीटर ऊंची मूर्ति लगाने की तैयारी है।
बजरंगबली की यह मूर्ति उनकी जन्म स्थली किष्किंधा, पंपापुर में लगाए जाने की योजना है। इस पुनीत कार्य की तैयारी श्री हनुमत द रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कर रहा है। पंपापुर मैसूर (कर्नाटक) में है। वर्तमान में हंपी के निकट बसे हुए ग्राम अनेगुंदी को रामायणकालीन किष्किंधा माना जाता है। यहीं पर पंपा सरोवर स्थित है।
दरअसल ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी गोविंद आनंद सरस्वती ने श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आवास पर पहुंचकर यह जानकारी दी। उनके मुताबिक उनका ट्रस्ट हनुमान जी महाराज की जन्म स्थली किष्किंधा, पंपापुर में दुनिया की सबसे ऊंची हनुमानजी की मूर्ति जो कि 215 फीट की होगी, बनाने जा रहा है।
मूर्ति निर्माण में करीब 1200 करोड़ की लागत आएगी। इसके लिए ट्रस्ट देशभर में रथ यात्रा निकालकर चंदा इक्कठा करेगा। उनके मुताबिक ट्रस्ट द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 80 फीट का एक भव्य रथ भी भेंट करेगा जो कि दो साल में दो करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार हो जाएगा। यह रथ रामलला के लिए होगा।