पीएम ने किया ट्वीट कुंभ मेला सिर्फ प्रतीकात्मक हो, ताकि संक्रमण की कड़ी टूट सकें

टीम भारत दीप |

स्वामी अवधेशानंद पूरे अखाड़ों में सबसे बड़ी अखाड़े जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर हैं।
स्वामी अवधेशानंद पूरे अखाड़ों में सबसे बड़ी अखाड़े जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर हैं।

पीएम ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी को इंगित करते हुए एक ट्वीट किया है और ट्वीट में उन्होंने कुंभ मेले को समाप्त करने की अपील की है, उसके जवाब में महामंडलेश्वर अवधेशानंद ने भी ट्वीट किया है, जिससे यह साफ हो चुका है कि अब कुंभ मेला सिर्फ प्रतीकात्मक ही रह जाएगा।

नई दिल्ली। पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेज चल रही है। हर दिन 2 लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने से देश के अस्पतालों में व्यवस्थाएं कम होती जा रही है।

कही आक्सीजन की कमी तो कही बेड नहीं मिल रहे है। कई जगह मरीज अस्पतालों के बाहर भर्ती होने का इंतजार कर रहे है। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है, इसे समाप्त कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहल की।

पीएम ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी को इंगित करते हुए एक ट्वीट किया है और ट्वीट में उन्होंने कुंभ मेले को समाप्त करने की अपील की है, उसके जवाब में महामंडलेश्वर अवधेशानंद ने भी ट्वीट किया है, जिससे यह साफ हो चुका है कि अब कुंभ मेला सिर्फ प्रतीकात्मक ही रह जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरी जी से फोन पर बात की है। सभी संतो के स्वास्थ्य का हाल जाना, सभी संतगढ़ प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं।

मैंने इसीलिए संत जगत का आभार व्यक्त किया है। पीएम ने अगले ट्वीट  लिखा कि मैंने कुंभ मेला समाप्त करने की अपील की है, पीएम ने ट्वीट में लिखा मैं प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और आपको कुंभ को कोरोना वायरस के चलते आगे प्रतीकात्मक की रखा जाए, इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।

बता दें कि स्वामी अवधेशानंद पूरे अखाड़ों में सबसे बड़ी अखाड़े जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर हैं। उनका सभी अखाड़े सम्मान करते हैं।

पीएम के ट्वीट के जवाब में स्वामी अवधेशानंद लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं जीवन की रक्षा महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी और फिर स्वामी अवधेशानंद के ट्वीट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कुंभ मेला अब प्रतीकात्मक ही रह जाएगा,पीएम की अपील रंग लाएगी।


संबंधित खबरें