पृथ्वीलोक का भ्रष्टाचार पहुंचा यमलोक पुरी, नए उभरते कलाकारों ने दिखाया अभिनय का दम
अपडेट हुआ है:
सृजन शक्ति वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित नाट्य कार्यशाला का समापन संगीत नाटक अकादमी के प्रांगण में नाटक *पार्टी इन यमलोक* के साथ हुआ ।संस्था की महासचिव व इस कार्यक्रम की आयोजिका रंगमंच कलाकार डॉ. सीमा मोदी ने बताया कि 20 दिवसीय चले इस नाट्य कार्यशाला में कई नव उभरते कलाकारों ने हिस्सा लिया और कार्यशाला का लाभ उठाया ।
लखनऊ। सृजन शक्ति वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित नाट्य कार्यशाला का समापन संगीत नाटक अकादमी के प्रांगण में नाटक *पार्टी इन यमलोक* के साथ हुआ । संस्था की महासचिव व इस कार्यक्रम की आयोजिका रंगमंच कलाकार डॉ. सीमा मोदी ने बताया कि 20 दिवसीय चले इस नाट्य कार्यशाला में कई नव उभरते कलाकारों ने हिस्सा लिया और कार्यशाला का लाभ उठाया ।
इस कार्यशाला में थिएटर की बेसिक शिक्षा ,नौटंकी का शुरुआती ज्ञान, शारीरिक ,मानसिक विकास का ज्ञान,वॉइस मॉड्यूलेशन सिखाया गया। कार्यशाला का समापन नाटक'पार्टी इन यमलोक'से हुआ। प्रसिद्ध लेखक राम कुमार सिंह के मूल नाटक को कार्यशाला के कलाकारों ने मिलकर अडॉप्टेशन करके प्रस्तुत किया।
नाटक में दिखाया गया कि पृथ्वीलोक की भ्रष्टाचारी यमलोक पहुंच जाती है और फिर शुरू होती है छान बीन। पर्यावरण, कोरोना,खानपान,महिला सशक्तिकरण पर आधारित इस नाटक में विष्णु के किरदार में धीरज कुमार थे।
वहीं हलवाई के किरदार में अतुल पटवा, माला सिंह सेक्रेटरी के किरदार में,ज्योति सिंह ने यमराज,आदित्य कुमार वर्मा ने चित्रगुप्त,मोनिस सिद्दीकी,गौरव सिंह,शशांक सैनी व अर्जुन ठाकुर ने यमदूत,सुमित रस्तोगी ने दरबारी,कुम्भकर्ण का किरदार सुनील वर्मा ने निभाया।
वहीं जांच दरबारी के किरदार में आर्यन सिंह ने व शारिम ने नारद की भूमिका निभाई। वहीं नेपथ्य में सौम्या मोदी, नवनीत मिश्रा,अम्बर,अतुल पटवा व शशांक,धनन्जय शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। नाटक का निर्देशन व मंच संचालन डॉ.सीमा मोदी ने किया।