प्रियंका गांधी ने क्यों कहा, 'मैं इंदिरा की पोती हूं, भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं'
अपडेट हुआ है:
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर जवाब दिया है
कांग्रेस की महासचिव उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने में शायद ही कोई मौका चूकती हों। अब जब कानपुर के राजकीय बालिका संरक्षण गृह में गर्भवती संवासिनियों पर टिप्पणी करने के मामले में बाल संरक्षण आयोग के नोटिस का कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर जवाब दिया है।
प्रियंका गांधी ने लिखा 'जो भी कार्रवाई करना चाहत हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूंगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।'
क्या है पूरा मामला
कानपुर के स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका संरक्षण गृह में गर्भवती संवासिनियों पर टिप्पणी करने के मामले में बाल संरक्षण आयोग ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में उनसे 3 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया था। अन्यथा अपने कहे गए पर उनसे माफी मांगने को कहा गया था।
ये कहा था प्रियंका गांधी ने
प्रियंका गांधी ने इस मामले में फेसबुक पर पोस्ट कर कहा था कि 'कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 बच्चियों को कोरोना की जांच होने के बाद एक तथ्य आया कि दो गर्भवती और एक एड्स पॉजिटिव है। मुजफ्फरपुर (बिहार) के बालिका गृह का पूरा किस्सा देश के सामने है। यूपी में भी देवरिया से ऐसा मामला सामने आ चुका है। ऐसे में पुनः इस तरह की घटना सामने आना दिखाता है कि जांचों के नाम पर सब कुछ दबा दिया जाता है लेकिन सरकारी बाल संरक्षण गृहों में बहुत ही अमानवीय घटनाएं घट रही हैं।'