पंजाब: पीएम मोदी का काफिला रोकने वालों पर पुलिस ने दर्ज की अनोखी एफआईआर
फिरोजपुर पुलिस ने ऐसी धाराओं में मामला दर्ज किया है कि आरोपियों को महज दो सौ रुपये का जुर्माना होगा। पंजाब पुलिस ने कुलगढ़ी थाने में जो केस दर्ज किया है, उसमें आईपीसी की धारा 283 लगाई गई है। इस धारा में सजा 200 रुपए जुर्माना है। इसकी जमानत भी पुलिस थाने में ही हो जाती है। आरोपी को कोर्ट तक जाने की जरूरत नहीं है।
चंडीगढ़। पिछले कई दिनों से पंजाब पुलिस लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। एक तफर देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही बरती, दूसरी तरफप प्रधानमंत्री का काफिला रोकने वालों पर मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज करके फिर सुर्खियों में आ गई।
फिरोजपुर पुलिस ने ऐसी धाराओं में मामला दर्ज किया है कि आरोपियों को महज दो सौ रुपये का जुर्माना होगा। पंजाब पुलिस ने कुलगढ़ी थाने में जो केस दर्ज किया है, उसमें आईपीसी की धारा 283 लगाई गई है। इस धारा में सजा 200 रुपए जुर्माना है। इसकी जमानत भी पुलिस थाने में ही हो जाती है। आरोपी को कोर्ट तक जाने की जरूरत नहीं है।
पंजाब पुलिस ने एफआईआर में किसी का नाम नहीं लिखा है। हैरत की बात तो यह है कि इसमें कहीं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोके जाने का जिक्र नहीं है। वहीं, इसमें पीएम की सुरक्षा के लिए बने SPG एक्ट को भी नहीं लगाया गया है।
18 घंटे बाद दर्ज केस में पुलिस चूक मान रही
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर होने की भनक लगते ही पंजाब पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन उसमें अपनी ही चूक साबित कर गई। पहले तो इसमें 18 घंटे का वक्त लगा दिया। वहीं भाजपा नेताओं का दावा है कि पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 1.05 बजे फ्लाईओवर पर पहुंच गए थे। इसके बावजूद पुलिस कर्मी वहां ढाई से 3 बजे के बीच पहुंचा। इसके अलावा केस भी अगले दिन यानी 6 जनवरी को शाम 7.40 मिनट पर दर्ज किया गया है।
पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर ने शिकायत दर्ज कराई
पंजाब की चन्नी सरकार द्वारा इंस्पेक्टर बीरबल सिंह के बयान पर केस दर्ज हुआ है। इसमें बताया गया है कि वह DSP सुरिंदर बांसल के साथ सिक्योरिटी रूट पर फिरोजपुर गए हुए थे। जब वह थाने लौट कर कृषि भवन के नजदीक रूट पर ड्यूटी दे रहे थे तो सूचना मिली कि फिरोजपुर से मोगा रोड पर गांव प्यारेआणा पुल सेमनाला पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने धरना लगा दिया है।
वहीं इस मामले के बाद पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की पूरे देश में किरकिरी हो रही है। जिससे सड़क से गुजरने वाली आम पब्लिक, रैली में जाने वाले लोगों और वीआईपी की गाड़ियों के लिए रास्ता बंद है। वह ढाई से 3 बजे के बीच मौके पर पहुंचे, जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें...