राजनाथ बोले, किसान खत्म करें आन्दोलन, सरकार कानून में हर संशोधन को तैयार
उन्होंने कहा कि कानून के क्लाज़ दर क्लाज़ चर्चा की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि एमएसपी किसी भी कीमत पर बंद नहीं होगी। केंद्र सरकार का संकल्प है कि किसानों की आय हर हाल में दोगुनी या उससे ज्यादा की जाएगी। रक्षामंत्री ने कहा कि मैं विनम्र अपील करता हूं कि किसान आंदोलन खत्म करें।
लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह अपना आन्दोलन खत्म करें। केन्द्र सरकार कृषि कानून में हर तरह का संशोधन करने के लिए तैयार है। दरअसल गृहमंत्री आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि किसान जहां भी जितनी बार भी बैठने को कहेंगे, बातचीत की जाएगी। सरकार हर वह संशोधन करने के लिए तैयार है, जो कृषि व्यवस्था के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि कानून के क्लाज़ दर क्लाज़ चर्चा की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि एमएसपी किसी भी कीमत पर बंद नहीं होगी।
केंद्र सरकार का संकल्प है कि किसानों की आय हर हाल में दोगुनी या उससे ज्यादा की जाएगी। रक्षामंत्री ने कहा कि मैं विनम्र अपील करता हूं कि किसान आंदोलन खत्म करें। बातचीत के द्वारा ही हल निकल सकता है। केवल यूपी में ही एमएसपी के जरिये किसानों से 66000 करोड़ रुपये की खरीद की गई है।
राजनाथ ने कहा कि यदि कोई और भी दिक्कत है तो उसे भी हर हाल में दूर किया जाएगा। अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले पर मैं क्या कहूं...।
मुस्कुराते हुए बोले-योगीजी एक बात कहते हैं वो मैं नहीं कहूंगा, हां बिलकुल साफ हो गया है...। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर अब सब कुछ दुरुस्त हो गया है। अराजकता की स्थिति में रामराज्य की परिकल्पना कतई नहीं की जा सकती।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह संयोग ही है कि जब ढांचा गिरा तब भी प्रदेश में भाजपा सरकार थी और अब जबकि मंदिर बन रहा है तब भी भाजपा सरकार है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि कोरोना के वक्त जब सिर्फ सौ मौतें हुई थीं। हमारे प्रधानमंत्री ने पूरा साहस दिखाया।
अर्थशास्त्रियों ने सलाह दी कि अर्थ-व्यवस्था चौपट हो जाएगी लेकिन पीएम ने दृढ़ निश्चय किया और कर दिखाया। श्रमिकों के पलायन पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को कितनी पीड़ा हुई यह वह जानते हैं क्योंकि वह साथ रहते थे। क्या किया जाए इसे लेकर पीएम परेशान थे।
उन्होंने फिर महीनों तक श्रमिकों को मुफ्त में अनाज देने का फैसला किया। वहीं राजनाथ सिंह ने वैक्सीन बनाने के लिए देश के वैज्ञानिकों का सभी मौजूद कार्यकर्ताओं से ताली बजाकर अभिनंदन करवाया और कहा कि कुछ देशों को मुफ्त में वैक्सीन दी जा रही है तो कुछ को मुफ्त में देने का निर्णय हुआ है।
उन्होंने कहा कि भारत आज वैश्विक स्तर पर एक महाशक्ति के रूप में उभरा है। स्वच्छ भारत मिशन के लिए भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वीकार किया है कि आज स्वच्छ भारत मिशन की वजह से देश का स्वास्थ्य परिदृश्य काफी बेहतर है।