राम मंदिर निर्माणः सभी का मिल रहा सहयोग, लखनऊ में यहां मिला 24 लाख का चंदा
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के सभागार में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक कौशल एवं संघ के प्रांत कार्यवाह प्रशांत भाटिया की उपस्थिति में राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तेलीबाग स्थित भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के सभागार में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक कौशल एवं संघ के प्रांत कार्यवाह प्रशांत भाटिया की उपस्थिति में राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, न्यायाधीश, विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, व्यवसायी, समाज के प्रबुद्धजनों एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के मित्रों एवं परिवार के लोगों ने 42 लाख रूपए की राशि का समर्पण किया। इस अवसर पर संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने बताया की समाज के हर क्षेत्र से जुड़े लोगों का सहयोग मंदिर निर्माण में प्राप्त हो रहा है।
समर्पण का कार्यक्रम हर गाँव-हर परिवार से जुड़ा कार्यक्रम है। इस मौके पर प्रांत प्रचारक कौशल ने कहा कि राम मंदिर किसी व्यवसायी परिवार विशेष का मंदिर नहीं बल्कि जन जन की आस्था एवं सहयोग से जुड़ा मंदिर है। बताया गया कि अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोगों का सहयोग भी व्यापक रूप से प्राप्त हो रहा है।
कार्यक्रम में प्रांत कार्यवाह प्रशांत भाटिया ने आए हुए प्रमुख लोगों का परिचय कराया एवं समर्पण कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।