रामपुर पुलिस के हाथ लगा 25 हजार का इनामी, फायरिंग के बीच एक साथी फरार

टीम भारत दीप |

घायल अपराधी को बाद प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल, रामपुर से हायर सेंटर उपचार हेतु भेजा जा रहा है।
घायल अपराधी को बाद प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल, रामपुर से हायर सेंटर उपचार हेतु भेजा जा रहा है।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें बाइक सवार बदमाश थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर एवं टाॅप-10 अपराधी जुबैर पुत्र रमजानी निवासी घेर मर्दान खां थाना कोतवाली, रामपुर के बायें पैर में गोली लग गई, वहीँ बाइक पर बैठा दूसरा बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसका नाम नवाब नूर पुत्र हयातनूर निवासी नज्जूखां थाना गंज, रामपुर है।

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हो गया। पुलिस ने बाइक से जा रहे बदमाशों को रोका तो बदमाशों ने पकड़े जाने के भय से फायरिंग करने लगे।

 पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हाथ लग गया। जबकि दूसरा भाग निकला। दोनों तरह से चली गोली में इनमाी बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश गोकशी करने जा रहा है। सूचना के आधार पर एसओजी व थाना पटवाई पुलिस की संयुक्त टीम ने अपाची से जा रहे युवक को रूकने का इशारा किया।  बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करके भागने लगे।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें बाइक सवार बदमाश थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर एवं टाॅप-10 अपराधी जुबैर पुत्र रमजानी निवासी घेर मर्दान खां थाना कोतवाली, रामपुर के बायें पैर में गोली लग गई, वहीँ बाइक पर बैठा दूसरा बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसका नाम नवाब नूर पुत्र हयातनूर निवासी नज्जूखां थाना गंज, रामपुर है।

वहीं मुठभेड़ के दौरान आरक्षी सचिन कुमार थाना पटवाई के बायें बाजू में चोट लग गई। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त जुबैर थाना मिलक, रामपुर पर पंजीकृत धारा-3/5/8 गौवध अधिनियम में वांछित एवं 25 हजार रुपये का इनाम भी है। घायल अपराधी को बाद प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल, रामपुर से हायर सेंटर उपचार हेतु भेजा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें