यूपी का रण : पहले चरण में 815 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, अब 27 तक होगी नाम वापसी

टीम भारत दीप |

31 जनवरी तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। 14 फरवरी को मतदान होगा।
31 जनवरी तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। 14 फरवरी को मतदान होगा।

आगरा कैंट से 16, आगरा की फतेहाबाद से 18, गौतमबुद्ध नगर की नोएडा से 23, बाह से 20, बुलंदशहर की डिबाई से 16, दादरी से 16, साहिबाबाद से 18, गाजियबाद से 18, हापुड़ से 17, मथुरा से 27, मेरठ कैंट से 18, मुजफ्फरनगर से 20 और कैराना से 17 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

लखनऊ। यूपी विधान सभा के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में कुल 815 प्रत्याशियों ने लड़ाई के लि पर्चा भरा है हालांकि अभी कुछ लोग पर्चा वापस भी ले सकते है।

शुक्रवार को सबसे ज्यादा 426 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी को होगी। उम्मीदवार 27 जनवरी तक नामांकन वापस ले सकेंगे। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा।

इस तरह हुआ नामांकन

आगरा कैंट से 16, आगरा की फतेहाबाद से 18, गौतमबुद्ध नगर की नोएडा से 23, बाह से 20, बुलंदशहर की डिबाई से 16, दादरी से 16, साहिबाबाद से 18, गाजियबाद से 18, हापुड़ से 17, मथुरा से 27, मेरठ कैंट से 18, मुजफ्फरनगर से 20 और कैराना से 17 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। 

पहले दिन 10 लोगों ने किया नामांकन

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी की गई। इसके साथ ही नौ जिलों की इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो गया।

पहले दिन कुल दस उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। दूसरे चरण में 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 31 जनवरी तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। 14 फरवरी को मतदान होगा।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें