यूपी का रण: अपर्णा के भाजपा में जाने की चर्चाओं पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या बोले

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

अखिलेश ने कहा कि ये हमारे परिवार का मामला है और सब ठीक है।
अखिलेश ने कहा कि ये हमारे परिवार का मामला है और सब ठीक है।

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाजपा में जाने की चल रही चर्चाओं के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा। सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि उन्हें हमारे परिवार की ज्यादा चिंता रहती है।

लखनऊ। यूपी चुनाव में तोड़फोड़ का क्रम जारी है। इसी बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने की की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब उड़ी।कई लोग बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए तो कुछ लोग सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए,

इन सबसे  से ज्यादा चौंकाने वाला मामला अपर्णा के बीजेपी में जाने की बात सबसे से ज्यादा चौंकाने वाला था। इन अटकलों पर विराम लगाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि ये उनके परिवार का मामला है और सब ठीक है।

बीजेपी पर बोला हमला

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाजपा में जाने की चल रही चर्चाओं के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा। सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि उन्हें हमारे परिवार की ज्यादा चिंता रहती है।

चुनाव में भाजपा ऐसे ही बहुत सारे षड्यंत्र करेगी किंतु उसे समाजवादी सफल नहीं होने देंगे। अपर्णा यादव के भाजपा में जाने की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि ये हमारे परिवार का मामला है और सब ठीक है।

भाजपा को हराने लिया संकल्प

मालूम हो ​कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए अन्न संकल्प लिया है। गेहूं-चावल हाथ में लेकर कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अन्याय और अत्याचार किया है उनको हटाएंगे और हराएंगे।

अखिलेश ने इस संकल्प के साथ ही कहा कि हमारी सरकार बनने पर किसानों के लिए ब्याज मुक्त कर्ज, बीमा और पेंशन की व्यवस्था की जाएगी। किसान रिवाल्विंग फंड बनाकर गन्ना किसानों का 15 दिनों में भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

अखिलेश ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर लगाए गए मुकदमे वापस लिए जाएंगे। जिन किसानों की जान गई है उनके घर वालों को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे। सपा प्रमुख ने चुनाव के लिए बड़ी-बड़ी साजिशें होने की आशंका जताई है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें