यूपी का रण: मायावती ने किया बसपा की बड़ी जीत का दावा, बोलीं- विपक्षी दलों के उड़े होश

टीम भारत दीप |

सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके।
सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके।

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में मौजूदा विधानसभा चुनाव में बसपा की बड़ी जीत का दावा किया और कहा कि पहले चार चरणों के मतदान के बाद विपक्षी दलों के होश उड़े हुए हैं और अब वह अफवाहों के जरिए वोटरों को गुमराह करने की कोशिश करने में लग गये है मगर सर्वसमाज के लोगों को बीएसपी को सत्ता में लाने की प्रतज्ञिा और जिद के साथ वोटिंग करते रहना जरूरी है।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के तहत आज पांचवें चरण का मतदान जारी है।इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण के हो रहे मतदान में लोगों से मतदान केन्द्रों पर पहुंचने की अपील करते हुए दावा किया कि आने वाला कल उनकी पार्टी का है। 

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में मौजूदा विधानसभा चुनाव में बसपा की बड़ी जीत का दावा किया और कहा कि पहले चार चरणों के मतदान के बाद विपक्षी दलों के होश उड़े हुए हैं और अब वह अफवाहों के जरिए वोटरों को गुमराह करने की कोशिश करने में लग गये है मगर सर्वसमाज के लोगों को बीएसपी को सत्ता में लाने की प्रतज्ञिा और जिद के साथ वोटिंग करते रहना जरूरी है।

मायावती ने कहा कि यूपी के 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पांचवें चरण में भी 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है' की प्रतिज्ञा व ज़िद के साथ वोटिंग करते रहना ज़रूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद व तानाशाही आदि से मुक्त यहाँ सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पार्टियों की नींद व होश भी उड़े हुए हैं और अब वे किस्म-किस्म की अफवाहों के ज़रिए वोटरों को गुमराह करने में लग गए हैं, जिनके बहकावे में आए बिना अपनी सरकार बनाने की धुन में लगे रहना है। वास्तव में आने वाला कल अपनी पार्टी का है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें