यूपी का रण: पहले चरण के मतदान के आखिरी दिन राजनीतिक दलों ने प्रचार में झोंकी पूरी ताकत

टीम भारत दीप |

राजनीतिक दल प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक रहे है।
राजनीतिक दल प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक रहे है।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज पीएम मोदी वर्चुअल जन चौपाल के जरिए तीन जिलों- सम्भल, रामपुर और बदायूं के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। पीएम शाम 5 बजे वर्चुअल माध्यम से तीन जिलों की 15 विधानसभा सीटों को साधेंगे।

 

मेरठ। यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के वोटिंग के अंतिम दिन आज राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक देंगे, आज पार्टी के दिग्गजनों ने मोर्चा संभाल लिया है।मालूम हो कि पहले चरण में वेस्ट यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होने हैं।

पहले चरण में कुल 623 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चुनाव आयोग और आचार संहिता के नियमों के कारण शाम को 11 जिलों में प्रचार थम जाएगा।

पीएम मोदी आज करेंगे वर्चुअली संबोधित

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज पीएम मोदी वर्चुअल जन चौपाल के जरिए तीन जिलों- सम्भल, रामपुर और बदायूं के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। पीएम शाम 5 बजे वर्चुअल माध्यम से तीन जिलों की 15 विधानसभा सीटों को साधेंगे।

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के लिए 150 से ज्यादा जगहों पर LED स्क्रीन लगाई गई है। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में आयोजित चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।

भाजपा का मेनिफेस्टो आज

आपकों बता दें कि भाजपा मंगलवार को अपना संकल्प पत्र (मेनिफेस्टो) जारी करेगी। साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था। पार्टी के तत्कालीन संकल्प-पत्र जारी करते हुए कहा था कि हमें एक मौका दीजिए हम यूपी को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालेंगे।

अपने लोक-कल्याण संकल्प पत्र में भाजपा ने करीब 35 वादे किए थे। अब एक बार फिर पार्टी यूपी चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी करने जा रही है। इससे पहले रविवार 6 फरवरी को भाजपा संकल्प पत्र जारी करने वाली थी, लेकिन भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के बाद इस कार्यक्रम को टाल दिया गया था।

प्रियंका का डोर-टू-डोर अभियान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को तीन जिलों- मेरठ, मथुरा और आगरा में डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगी। हस्तिनापुर, मथुरा और खैरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगी। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें