यूपी का रण: स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा में मंच पर चढ़ने को लेकर दो समर्थक गुट भिड़े, हाथापाई भी हुई

टीम भारत दीप |

नेताओं के बीच-बचाव के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया।
नेताओं के बीच-बचाव के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया।

जनसभा के दौरान मंच पर राजबाला रावत सहित कई नेता भी मौजूद थे, स्वामी प्रसाद मौर्य का भाषण खत्म होने पर सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया और पूर्व प्रत्याशी राजबाला रावत उन्हें माला पहना रहे थे, तभी मंच पर मौजूद नगर पंचायत चेयरमैन अहसन अजीज खान और पूर्व मंत्री इंसराम अली के समर्थकों के बीच कहासुनी होने लगी, धीरे-धीरे बात हाथापाई तक पहुंच गई।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव आज तीसरे चरण मतदान जारी है। इस बीच   सपा प्रत्याशी के समर्थन में हो रही जनसभा में मंच पर चढ़ने को लेकर दो समर्थक गुट आपस में भिड़ गए। दरअसल, सपा के स्टार प्रचारक पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जनसभा करने के लिए पहुंचे, उन्हीं के सामने दो गुटों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी, किसी तरह मौजूद नेताओं ने बीच बचाव किया।

शनिवार को तहसील ग्राउंड मलिहाबाद में स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा थी। जनसभा के दौरान मंच पर राजबाला रावत सहित कई नेता भी मौजूद थे, स्वामी प्रसाद मौर्य का भाषण खत्म होने पर सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया और पूर्व प्रत्याशी राजबाला रावत उन्हें माला पहना रहे थे

 तभी मंच पर मौजूद नगर पंचायत चेयरमैन अहसन अजीज खान और पूर्व मंत्री इंसराम अली के समर्थकों के बीच कहासुनी होने लगी, धीरे-धीरे बात हाथापाई तक पहुंच गई। मंच पर मौजूद अन्य लोगों के बीच-बचाव के बाद उन्हें शांत कराया गया।

स्वामी ने बीजेपी पर साधा निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि इस बार योगी सरकार का सूपड़ा साफ होने वाला है। लोग दावा तो सबका साथ सबका विकास का करते हैं, लेकिन हकीकत में इन्होंने विकास नहीं सिर्फ सत्यानाश किया है।

स्वामी ने कहा कि भाजपा नौजवान, किसान, व्यापारी, दलित व पिछड़ों की विरोधी है, इसलिए मैंने भाजपा छोड़ी थी, मैं जब तक योगी सरकार की विदाई नहीं कर दूंगा तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मंत्री रहते हुए मैंने नेताओं का असली चेहरा देखा है।

जो कहते हैं, उसका उल्टा करते हैं। युवाओं को नौकरी देने का वादा किया, लेकिन उन्हें लाठियां मिलीं. आरक्षित पदों पर सामान्य वर्ग की भर्ती की गईं। भाजपा के लोग हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करते हैं, गरीबों और पिछड़ों को हिंदू नहीं मानते हैं। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, पूर्व मंत्री केके गौतम, रामलखन चौरसिया, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

से भी पढ़ें...


संबंधित खबरें