पुतला दहन से पहले ही रावण का हो गया अपहरण, मचा कोहराम !
विजयदशमी के अवसर पर सूक्ष्म रूप में नुमाइश मैदान की जगह रामलीला मैदान में रावण के पुतले का दहन होना था। लेकिन रविवार तड़के रामलीला मैदान में सन्नाटा है। चर्चा है कि रावण के पुतले का अता-पता नहीं है।
अलीगढ़। इतिहास में शायद यह पहला मामला हो कि जब पुतला दहन से पहले ही रावण गायब हो गया हो और इसके लिए चारो ओर हाहाकार मचा हो। वहीं सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी भी इस बात से संशय में है कि आखिर रावण गया कहां। दरअसल हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ की प्रसिद्ध सरयू पाल रामलीला मैदान में दहन होने वाला रावण के पुतले की। जो रविवार सुबह लापता हो गया है। यह थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन कमेटी भी अभी इसको लेकर असमंजस में है।
चर्चा यह भी हो रही है कि रविवार तड़के पुतले को लेकर कारीगर फरार हो गया है। वहीं मैदान में मौजूद पुलिसकर्मियों का कहना है कि जब वह ड्यूटी पर आए, पुतला मैदान में नहीं था। कहा जा रहा है कि इस कोरोना काल में श्री रामलीला गोशाला कमेटी ने परंपरा को कायम रखने के लिए इस बार मंचन की जगह संगीतमय रामायण पाठ कराया।
विजयदशमी के अवसर पर सूक्ष्म रूप में नुमाइश मैदान की जगह रामलीला मैदान में रावण के पुतले का दहन होना था। लेकिन रविवार तड़के रामलीला मैदान में सन्नाटा है। चर्चा है कि रावण के पुतले का अता-पता नहीं है। पुतला बनाने वाला कारीगर भी घर छोड़कर कहीं चला गया है। सुबह कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई, लेकिन रावण के पुतले का कोई सुराग नहीं लग सका।
बैठक समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश जैन को बुलाया गया, लेकिन वह आए नहीं। उपाध्यक्ष विमल अग्रवाल ने बताया कि अनुमान के मुताबिक सुबह तड़के पुतले को लेकर कारीगर फरार हो गया है। उसे किसी ने यहां से भगाया है, लेकिन अभी तक इसकी स्थिति साफ नहीं हुई है।
कहा जा रहा है कि शनिवार को स्थानीय पुलिस चौकी से रावण के पुतले का दहन न करने वाले नोटिस के बाद पदाधिकारियों ने चौकी में नाराजगी जताई थी। हालांकि इस बीच कहा गया कि पुतले का दहन रामलीला मैदान में ही किया जाएगा। वहीं प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करते हुए पुतले दहन की रजामंदी जाहिर कर दी थी, लेकिन श्री रामलीला गोशाला कमेटी के अंदर खाने विरोध उत्पन्न हो गया।
चर्चा यह भी है कि किसी पदाधिकारी की शह पर ही रावण का पुतला लेकर कारीगर फरार हो गया है। वहीं यहां आने वाले लोगों को जब इस बात का पता चल रहा है तो वो भी इस पर बड़ी हैरत जता रहे है।