राहत भरी खबर: ई-श्रम कार्ड बनवाइए, दो लाख रुपये का मुफ्त बीमा पाइए
जो व्यक्ति आयकर दाता, सीपीएस, एनपीएस, ईपीएफओ, ईएसआईसी का सदस्य है वह श्रम कार्ड के लिए पात्र नहीं होग इसमें घरेलू कामकाज करने वाली महिलाएं-पुरुष, दुकानों पर काम करने वाले नौकर, रिक्शा चालक शामिल हो सकते हैं। श्रम कार्ड लाभार्थी को दो लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा और पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
वाराणसी। प्रदेश सरकार ने असंगठित रूप से काम करने वाले लोगों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना लागू किया है। इसमें घरेलू कामकाज करने वाली महिलाएं-पुरुष, दुकानों पर काम करने वाले नौकर, रिक्शा चालक शामिल हो सकते हैं। श्रम कार्ड लाभार्थी को दो लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा और पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
योजना का इन्हें मिलेगा लाभ: जो व्यक्ति आयकर दाता, सीपीएस, एनपीएस, ईपीएफओ, ईएसआईसी का सदस्य है वह श्रम कार्ड के लिए पात्र नहीं होगा।
इस तरह करें आवेदन : श्रम कार्ड के लिए पंजीयन आप अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र या डाकघर में करवा सकते हैं। इसके अलावा आप eshram.gov.in पर स्वयं से भी पंजीयन कर सकते हैं।
यह दस्तावेज जरूरी: श्रम कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या की छाया प्रति आवश्यक है।
श्रम कार्ड लाभार्थियों को यह होगा लाभ:श्रम कार्ड जारी होने के बाद लाभार्थियों को दो लाख रुपये का मुफ्त बीमा, श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे, बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त साइकिल, मुफ्त सिलाई मशीन, अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि का लाभ मिलेगा। भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जाएगा। इससे देश के किसी भी सरकारी राशन दुकान से कार्डधारक राशन प्राप्त कर सकेंगे।
ऐसे बनवा सकते हैं अपना ई-श्रम कार्ड
ई-श्रम कार्ड घर के नौकर-नौकरानी, खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, कुली, रिक्शा चालक, ठेला पर किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाले, चाय वाला, होटल में काम करने वाले कर्मचारी, दुकान का नौकर, / हेल्पर, आटो चालक, ड्राइवर, पंचर मिस्त्री, ब्यूटी पार्लर संचालिका, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, प्लम्बर, बिजली वाला, पेंटर,
टाइल्स मिस्त्री, वेल्डिंग मिस्त्री, खेती वाले मजदूर, मनरेगा मजदूर, ईंट भट्ठा के मजदूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मजदूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, अखबार का हाकर, जोमैटो, स्विगी, अमेजन, फ्लिपकार्ट के डिलीवरी कूरियर के डिलीवरी ब्वाय, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी कार्यालयों के दैनिक वेतन भोगी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर आदि सभी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें...