राहत की किरण: आगरा में सोमवार को 396 नए संक्रमित, 4 की मौत

टीम भारत दीप |

अगर बात करें पूरे प्रदेश की तो राजधानी से भी राहत की खबर आई है।
अगर बात करें पूरे प्रदेश की तो राजधानी से भी राहत की खबर आई है।

आगरा में अब तक कुल संक्रमित 22147 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस घटकर 4131 हो गए हैं। सोमवार को 04 मौत और होने से सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 279 हो चुकी है।ज्‍यादातर लोगों की कोविड-19 संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है और उसके बावजूद कोरोना वायरस शरीर के अंदर तबाही मचा चुका होता है।

आगरा। पिछले कई दिनों से लगातार संक्रमितों की संख्या बढती जा रही थी, लेकिन सोमवार को इसमें गिरावट दर्ज की गई। जहां रविवार को 649 नए संक्रमित मिले थे वहीं सोमवार को 396 नए संक्रमित मिलने से कुछ राहत नजर आ रही है।

आगरा में अब तक कुल संक्रमित 22147 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस घटकर 4131 हो गए हैं। सोमवार को 04 मौत और होने से सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 279 हो चुकी है।  वहीं श्‍मशान घाट के आंकड़े कुछ और ही कहते नजर आ रहे हैं।

इसके पीछे एक वजह ये भी है कि ज्‍यादातर लोगों की कोविड-19 संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है और उसके बावजूद कोरोना वायरस शरीर के अंदर तबाही मचा चुका होता है। आगरा में अब तक कुल 17737 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। सोमवार तक 756273 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। रविवार तक 748151 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर मामूली बढ़कर 80.09 फीसद पर आ चुकी है।

प्रदेश में 3058 नए संक्रमित

अगर बात करें पूरे प्रदेश की तो राजधानी से भी राहत की खबर आई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगभग 10 हजार कम हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सिर्फ 3058 संक्रमित मिले हैं।

सोमवार को 26 संक्रमितों के निधन की भी खबर है।संक्रमण दर घटन के भले ही संकेत दिख रहे हो,लेकिन मौतों की संख्या बढती जा रही है। प्रदेश सरकार संक्रमण दर घटाने के लिए दो दिन के लिए कर्फ्यू को आगे बढा दिया है। 

स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी 

संक्रमण कम होने के साथ ही साथ स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को 3058 संक्रमितों के मुकाबले 5686 लोग होम आइसोलेशन व अस्पतालों से संक्रमणमुक्त घोषित किए गए। करीब चार हफ्ते बाद संक्रमितों की संख्या 3100 के नीचे आ सकी है। 


संबंधित खबरें