बेटी के हाथ पीले करके लौट रहे परिवार की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, मां, बेटे और बहू की मौत

टीम भारत दीप |

नियंत्रित होकर रोड किनारे बनी आरसीसी की रेलिंग से टकरा गई।
नियंत्रित होकर रोड किनारे बनी आरसीसी की रेलिंग से टकरा गई।

कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे बनी आरसीसी की रेलिंग से टकरा गई। कार में सवार मां, बेटे और बहू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बेटे और दो बच्चे घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आगरा। आगरा में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक परिवार अपनी बेटी के हाथ पीले करके घर लौट रहा था। सुबह घर आते समय उनका वाहन दुर्घटनागस्त हो गया।

इस हादसे में मां-बेटे और बहू की मौत हो गई। वही हादसे में एक बेटा और बच्चे गंभीर रूप से घायल  हो  गए। यह  कार एत्मादपुर क्षेत्र में इनर रिंग रोड पर हुआ।

कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे बनी आरसीसी की रेलिंग से टकरा गई। कार में सवार मां, बेटे और बहू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बेटे और दो बच्चे घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टूंडला में हुई थी शादी

सदर क्षेत्र में उखर्रा रोड निवासी राजकुमार पाराशर की बेटी की शुक्रवार को टूंडला से शादी थी। रात में टूंडला स्थित मैरिज होम में शादी करने के बाद शनिवार सुबह परिवार दो गाड़ियों से घर के लिए जा रहा था।

सुबह साढ़े आठ बजे एक कार एत्मादपुर क्षेत्र में इनर रिंग रोड पर रहन कलांं के पास अनियंत्रित होकर रोड किनारे बनी आरसीसी की रेलिंग से टकरा गई। कार में सवार सुमन पाराशर पत्नी राजकुमार, सुमन के बेटे सौरभ और दूसरे बेटे गौरव की पत्नी गुंजन की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि मोहित और उनके बच्चे अंजलि और शालू घायल हो गए।पुलिस सभी को कार से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। थोड़ी देर बाद राजकुमार भी वहां पहुंच गए। जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।

वहीं जब बेटी को मां भाई और भाभी की मौत की खबर मिमी तो वह बेहाल हो उठी, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह अपनी ससुराल से मां के अंतिम दर्शन करने निकल चुकी है।


संबंधित खबरें