रालोद ने ‘गांव जोड़ो’ के तहत चौपाल लगाकर चलाया सदस्यता अभियान

टीम भारत दीप |

ग्रामवासियों को अनुपम मिश्रा ने राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों तथा चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से अवगत कराया।
ग्रामवासियों को अनुपम मिश्रा ने राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों तथा चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से अवगत कराया।

पार्टी अपनी गांव-गांव तक पहुंच बढ़ाने के साथ ही संगठन को मजबूती देने की तैयारी कर रही है। अभियान के इसी क्रम में रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार को सीतापुर के सिधौली तहसील के अन्तर्गत भगवतीपुर गांव में चौपाल लगाकर सदस्यता अभियान का कैम्प लगाया गया।

लखनऊ। इन दिनों राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) गांव जोड़ों अभियान को लेकर काफी उत्साहित है।

इसके तहत चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के जरिए पार्टी अपनी गांव-गांव तक पहुंच बढ़ाने के साथ ही संगठन को मजबूती देने की तैयारी कर रही है।

अभियान के इसी क्रम में रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार को सीतापुर के सिधौली तहसील के अन्तर्गत भगवतीपुर गांव में चौपाल  लगाकर सदस्यता अभियान का कैम्प लगाया गया। इसमे सैकड़ों ग्रामवासियों ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया।

इससे पूर्व भी सीतापुर के अहेवा और छावन में गांव जोड़ों अभियान कार्यक्रम चलाया जा चुका है। इस अवसर पर ग्रामवासियों को अनुपम मिश्रा ने राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों तथा चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान इकराम सिंह, एस0के0 श्रीवास्तव, लकी पाण्डेय, सीतापुर जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह सहित सीतापुर की जिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।


संबंधित खबरें