आरएसएस कार्यकर्ता और पुलिस की झड़प में कोतवाली प्रभारी पर गिरी गाज, मारपीट का वीडियो वायरल
संघ कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा तो एक महिला ने तो वृंदावन कोतवाल को चप्पल तक मार दी। दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर पर जमकर वायरल हो रहे है। मामला संघ कार्यकर्ताओं से जुड़ा होने के कारण शनिवार की देर शाम से पुलिस दबाव में आ गई।
मथुरा। उत्तर प्रदेश के पुलिस अपनी सख्त कार्यप्रणाली के लिए जानी जाती है। एक समय अपराधियों में पुलिस का खौफ था, लेकिन धीरे.धीरे यह खौफ कम होते जा रहा है। नतीजा यह है कि लगातार यूपी पुलिस के साथ मारपीट की खबरें सामने आ रही है।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा में जिले में सामने आया है। यहां पुलिस और संघ के कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस की जमकर पिटाई हुई। संघ कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा तो एक महिला ने तो वृंदावन कोतवाल को चप्पल तक मार दी। दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर पर जमकर वायरल हो रहे है।
मामला संघ कार्यकर्ताओं से जुड़ा होने के कारण शनिवार की देर शाम से पुलिस दबाव में आ गई। पुलिस अधिकारियों ने संघ कार्यकर्ताओं पर तो कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन उल्टा कोतवाल को लाइन हाजिर तो दरोगा सिपाही को निलंबित कर दिया है। पुलिस की एक तरफा कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।
आप को बता दें कि मथुरा में जिला प्रचारक मनोज से हुई अभद्रता के मामले में एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने वृंदवान कोतवाल अनुज कुमार को लाइन हाजिरए कुंभ मेला वीआईपी के चौकी प्रभारी पीके उपाध्याय और सिपाही अमित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसके अलावा होमगार्ड राजेश और अमित के खिलाफ होमगार्ड कमांडेंट को कार्रवाई के लिए लिखकर भेजा है।एसएसपी ने बताया कि जिला प्रचारक मनोज की तहरीर पर वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार वृंदावन की कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में आरएसएस के जिला प्रचारक मनोज के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता कर दीए संघ कार्यकर्ताओं का आरोप था कि शनिवार सुबह जब संघ के जिला प्रचारक कुंभ क्षेत्र में यमुना नदी में स्नान कर रहे थे।
तब पुलिसकर्मियों ने उन्हें स्नान करने से रोका था जिसके बाद आरएसएस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वृंदावन नगर की चुंगी चौराहे पर पहुंच गए और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस दौरान आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने चुंगी चौराहे को जाम कर दियाए वायरल वीडियो में दिखाया है।
कि इस बीच संघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को पीटना शुरू कर दियाए हेलमेट से दरोगा को माराए पुलिस खुद को बचाने के लिए इधर.उधर दौड़ती नजर आई। इन सबके बाद भी संघ कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। दबाव में अधिकारियों ने पुलिस पर ही कार्रवाई कर दी। पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई से पुलिस जवानों में रोष है।