सऊदी अरब ने जम्मू-कश्मीर को लेकर की गलत बात, नाराज भारत ने जताई आपत्ति

टीम भारत दीप |

अक्साई चिन को चीन का हिस्सा बताया गया है।
अक्साई चिन को चीन का हिस्सा बताया गया है।

सऊदी अरब के एक आधिकारिक और कानूनी बैंकनोट पर भारत की बाहरी क्षेत्रीय सीमाओं की इस गलत बयानी के लिए हमने नई दिल्ली में अपने राजदूत के साथ-साथ रियाद में सऊदी अरब से इस विषय पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की है।

नई दिल्ली। भारत ने सऊदी अरब की ओर से जारी नए बैंकनोट पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से बाहर दिखाया गया है। अक्साई चिन को चीन का हिस्सा बताया गया है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि दिल्ली ने इस मुद्दे को राजनयिक स्तर पर उठाया है। सऊदी अरब के एक आधिकारिक और कानूनी बैंकनोट पर भारत की बाहरी क्षेत्रीय सीमाओं की इस गलत बयानी के लिए हमने नई दिल्ली में अपने राजदूत के साथ-साथ रियाद में सऊदी अरब से इस विषय पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की है। 

इस संबंध में सुधारात्मक कदम उठाए जाने के लिए सऊदी अरब के राजदूत और सरकार को संदेश दे दिया गया है। अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के पूरे केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न अंग हैं। 20 रियाल नोट को 24 अक्टूबर को सऊदी अरब के मौद्रिक प्राधिकरण ने जी 20 की सऊदी राष्ट्रपति पद के लिए मनाया था।

अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए वैश्विक संगठन 21-22 नवंबर को वर्चुअल मोड में अपनी अगली शिखर बैठक बुलाएगा और विवाद ने शिखर सम्मेलन की तैयारी के दिनों पर एक संकट खड़ा कर दिया है। नक्शा भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को एक अलग इकाई के रूप में दिखाता है। 

नक्शा गिलगित बाल्टिस्तान और आजाद कश्मीर क्षेत्रों को पाकिस्तानी नियंत्रण से बाहर करने के लिए भी दिखाई देता है। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान ने नक्शे के बारे में औपचारिक शिकायत दर्ज की है या नहीं।


संबंधित खबरें