एसबीआई अपने इन खाता धारकों को दे रही दो लाख तक का मुफ्त बीमा, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
अपडेट हुआ है:
बेसिक सेविंग अकाउंट को जन धन योजना खाते में ट्रांसफर करने का विकल्प भी है। जिनके पास पीएम जन—धन एकाउंट हैं, उन्हें बैंक से रुपये पीएमजेडीवाय कार्ड मिलता है। 28 अगस्त 2018 तक खोले गए जन धन खातों पर जारी रुपये पीएमजेडीवाय कार्डों की बीमा राशि 1 लाख रुपये होगी। 28 अगस्त 2018 के बाद जारी रुपये कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनिफिट मिलेगा।
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त में 2 लाख तक का मुफ्त में इंश्योरेंस दे रही है। बैंक, यह सुविधा जन धन खाताधारकों को दे रही है। इसके अलावा जिन ग्राहकों के बाद एसबीआई का रुपे डेबिट कार्ड हैं, उन्हें 2 लाख रुपये तक का मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर देता है।
बैंक से मिली जानकारी के अनुसार रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग करने वालों को मृत्यु बीमा, खरीद सुरक्षा कवर और अन्य लाभ मिलते हैं। जन धन अकाउंट खाताधारक मुफ्त इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं।
2014 में शुरू हुई थी ये योजना
प्रधानमंत्री जनधन योजना साल 2014 में शुरू हुई थी। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किफायती तरीके से फाइनेंशियल सर्विस, बैंकिंग बचत और जमा खातों, क्रेडिट, बीमा, पेंशन तक पहुंच को सुनिश्चित करती है। कोई भी व्यक्ति अपने ग्राहक को जानिए डॉक्यूमेंट देकर ऑनलाइन जन धन खाता खोल सकता है।
ट्रांसफर करने का भी है विकल्प
बेसिक सेविंग अकाउंट को जन धन योजना खाते में ट्रांसफर करने का विकल्प भी है। जिनके पास पीएम जन—धन एकाउंट हैं, उन्हें बैंक से रुपये पीएमजेडीवाय कार्ड मिलता है। 28 अगस्त 2018 तक खोले गए जन धन खातों पर जारी रुपये पीएमजेडीवाय कार्डों की बीमा राशि 1 लाख रुपये होगी। 28 अगस्त 2018 के बाद जारी रुपये कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनिफिट मिलेगा।
दुर्घटना के बाद ऐसे करें क्लेम
बता दें कि इस योजना के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी भारत के बाहर हुई घटना भी कवर होती है। आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर बीमा राशि के अनुसार भारतीय रुपये में क्लेम का भुगतान किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के अनुसार लाभार्थी कार्डधारक या कानूनी उत्तराधिकारी के खाते में नॉमिनी बन सकता है।
क्लेम के लिए लगेंगे ये दस्तावेज
- अपना क्लेम फॉर्म साइन करके पूरा भरना होगा।
- मृत्यु प्रमाण पत्र की मूल या प्रमाणित प्रति।
- दुर्घटना का जानकारी देते हुए एफआईआर की ऑरिजनल या सर्टिफाइड कॉपी।
- पोस्ट मॉर्टम की रिपोर्ट और केमिकल एनालिसिस साथ ही एफएसएल पोर्ट की जरूरत पड़ेगी, जहां कहीं भी लागू हो, रासायनिक विश्लेषण / एफएसएल रिपोर्ट के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मूल या प्रमाणित कॉपी।
- आधारकार्ड की कॉपी और कार्डहोल्डर पर नॉमिनी का नाम।
- रुपये कार्ड जारी करने वाले बैंकों की ओर से अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता और बैंक स्टैंप पेपर पर यह लिखवाना होगा कि कार्डहोल्डर के पास रुपये कार्ड था और कार्ड का 16 डिजिट नंबर लिखना होगा. 90 दिनों में सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं. नॉमिनी का नाम और बैंक डिटेल, नॉमिनी की पासबुक की कॉपी, एक्सीडेंट एफआईआरी की कॉपी हिंदी और अंग्रेजी में, बैंक अधिकारी का नाम और कॉन्टेक्ट डिटेल और ईमेल आईडी देनी होगी।
- ये सभी डॉक्यूमेंट्स देने के बाद 10 वर्किंग दिनों में क्लेम का निपटारा हो जाएगा. ये सभी लाभ 31 मार्च 2022 तक दिये जाएंगे।