माध्यमिक स्कूलों का कैलेंडर जारी 235 दिन होगी पढ़ाई, 115 दिन रहेंगी छुटि्टयां

टीम भारत दीप |

इसी तरह 19 सितंबर का अनंत चतुर्दशी और 28 को चेहल्लुम रहेगा।
इसी तरह 19 सितंबर का अनंत चतुर्दशी और 28 को चेहल्लुम रहेगा।

इसी प्रकार 11 मार्च को महाशिवरात्रि, 28 को होलिका दहल, 29 को होली रहेगी।जारी कलेंडर के अनुसर सबसे अधिक छुटटी अप्रैल में रहेगी 2 अप्रैल को गुड फ्रायडे, 5 को ईस्टर मंडै, 14 को अंबेडकर जयंती,21 को रामनवमी, 25 को महावीर जयंती रहेगी।

लखनऊ। शिक्षा सत्र 2020-21 कोरोना की वजह से प्रभावित रहा, अधिकांश स्कूल लगभग पूरे साल बंद रहे। स्कूलों ने आनलाइन कक्षाएं चलाकर छात्रों को पढा रहे ​थे। अब उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में का कलेंडर बुधवार को जारी रहेगा।

जारी कलेंडर के अनुसार स्कूलों में 235 दिन पढ़ाई होगी और 115 दिन छुट्टियां रहेंगी। नए साल में छुट्टियों और पढ़ाई का कैलेंडर माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय की ओर से जारी किया दिया गया।

जानकारी के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल में प्रस्तावित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में निपटेंगी। वर्तमान शैक्षिक सत्र 2020-21 के दौरान स्कूलों में 231 दिन कक्षाएं संचालित की गईं। ऐसे में नए सत्र में चार दिन की बढ़ोतरी कर 235 दिन कक्षाएं लगेंगी।

वर्ष 2021 में 28 मार्च को होलिका दहन, 25 अप्रैल को महावीर जयंती, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 22 अगस्त को रक्षाबंधन, 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी की छुट्टी के दिन रविवार है। वहीं स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 21 मई से लेकर 30 जून तक होगा। फिलहाल सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस कैलेंडर के अनुसार शिक्षण कार्य कराएं।

सबसे अधिक अप्रैल में रहेगी छुट्टी

जारी कलेंडर के अनुसार में जनवरी में 3 छुट्टी रहेगी, इसमें 14 को मकर संक्राति, 20 को गुरु गोविंद सिंह जयंती और 26 को गणतंत्र दिवस का अवकाश रहेगा। इसी तरह में 4 अवकाश रहेगा।  16 को बसंत पंचमी, 26 को मो. हजरत अली का जन्म दिन,27 को संत रविदास जयंती रहेगी।

इसी प्रकार 11 मार्च को महाशिवरात्रि, 28 को होलिका दहल, 29 को होली रहेगी।जारी कलेंडर के अनुसर सबसे अधिक छुटटी अप्रैल में रहेगी 2 अप्रैल को गुड फ्रायडे, 5 को ईस्टर मंडै, 14 को अंबेडकर जयंती,21 को रामनवमी, 25 को महावीर जयंती रहेगी। मई में पहला 14 को  ईद-उल-फितर और 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा।  

कलेंडर के अनुसार 21 जुलाई को बकरीद, 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस, 19 को मोहर्रम, 22 को रक्षाबंधन, 30 को जन्माष्टमी रहेगी। इसी तरह 19 सितंबर का अनंत चतुर्दशी और 28 को चेहल्लुम रहेगा। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 14 को महानवमीं, 15 को दशहरा, 19 को बारावफात की छुट्टी रहेगी।

इसी प्रकार 3 नवंबर को नरक चतुर्दशी, 4 को दीपावली, 5 को गोवर्धन पूजा,  6 नवंबर को भैयादूज एवं चित्रगुप्त जयंती, 19 को गुरुनानक जयंती, 24 को गुरुतेग बहादुर शहीद दिवस। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे रहेगा। 


संबंधित खबरें