गोरखपुर का विकास देख अभिनेत्री दीपिका सिंह ने की मुख्यमंत्री योगी की तारीफ
अपडेट हुआ है:

गोरखपुर के विकास और यहां के कारोबारी माहौल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारिफ की। अभिनेत्री ने कहा कि गोरखपुर में न सिर्फ मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं हैं, बल्कि शहर की सड़कें चौड़ी और साफ-सुथरी भी दिख रही हैं। बाबा गोरखनाथ का भव्य मंदिर एवं नौकायन-जेटी जैसा पिकनिक स्पाट देखकर बहुत खुशी हुई।
गोरखपुर। फिल्म अभिनेत्री दीपिका से सिंह रविवार को एक फैशन शो में शामिल होने गोरखपुर पहुंची थी। दीपिका ने गोरखपुर के विकास और यहां के कारोबारी माहौल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारिफ की।
अभिनेत्री ने कहा कि गोरखपुर में न सिर्फ मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं हैं, बल्कि शहर की सड़कें चौड़ी और साफ-सुथरी भी दिख रही हैं। बाबा गोरखनाथ का भव्य मंदिर एवं नौकायन-जेटी जैसा पिकनिक स्पाट देखकर बहुत खुशी हुई।
पोद्दार टेक्सटाइल ने कराया था आयोजन
गोरखपुर में पोद्दार टेक्सटाइल द्वारा होटल रेडीसन ब्लू आयोजित दो दिवसीय भव्य वस्त्र प्रदर्शनी एवं फैशन फिएस्टा में शिरकत करने आईं दीपिका ने पत्रकारों से बातचीत की। दीपिका ने कहा कि गोरखपुर के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है।
कहने को तो मैं यहां एक इवेंट में आईं हूं, लेकिन लग रहा है कि पारिवारिक कार्यक्रम में हूं। अभिनेत्री ने कहा कि कोरोना से उबरकर देश की अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर आ रही है। उम्मीद नहीं थी कि इवेंट इतनी जल्दी शुरू हो जाएंगे।
गोरखपुर के कारोबारी माहौल है। यह टेक्सटाइल हब बनने की पूरी अर्हता रखता है। दीपिका का स्वागत करते हुए पोद्दार टेक्सटाइल के विनीत पोद्दार ने कहा कि फैशन शो और प्रदर्शनी में गोरखपुर व आसपास के जिलों के अलावा बिहार तक के व्यापारी आए हैं। पूर्वांचल का पहला ऐसा शो है, जहां निमंत्रित लोगों की 95 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति है।
महेश पोद्दार ने बताया कि इस फैशन फिएस्टा में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत किया है। गोरखपुर की एकमात्र ऐसी व्यापारिक प्रदर्शनी है जिसमें उत्पादक और विक्रेता दोनों का मिलन एक ही जगह पर हो रहा है।
माडलों ने रैंप पर बिखेरा जलवा
पोद्दार टेक्सटाइल के निदेशक कुंज बिहारी पोद्दार ने बताया कि दो दिवसीस फैशन शो एवं वस्त्र प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से देश के प्रतिष्ठित ब्रांड कलाश्री, प्रतिभा फैशन, मनीष टैक्सटाइल्स, एनएस स्टूडियो,वरुण फैशन,शुभ लक्ष्मी।
कलिस्ता फैशन, सुभाष साड़ी एवं पोद्दार टेक्सटाइल के फैशन वस्त्रों का देश की नामचीन माडल्स ने कैटवाक किया। अभिषेक पोद्दार ने बताया कि दीपिका सिंह ने कुछ विशिष्ट व्यापारियों एवं डायरेक्टरों को स्मृति चिन्ह एवं साल प्रदान कर सम्मानित किया।