लखनऊ में शासन के आला अधिकारी कोरोना की चपेट में, संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी
वैश्विक महामारी का पर्याय बने कोरोना वायरस का कहर अभी कम नहीं हुआ है। इसकी चपेट में अब लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे भी हैं। उनकी पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
लखनऊ। वैश्विक महामारी का पर्याय बने कोरोना वायरस का कहर अभी कम नहीं हुआ है। इसकी चपेट में अब लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे भी हैं। उनकी पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
पुलिस कमिश्नर और उनका परिवार डॉक्टरों की सलाह के बाद होम आइसोलेशन में है। स्वास्थ्य विभाग कमिश्नर के संपर्क में आए लोगों का कोविड टेस्ट कराने के लिए सूची तैयार कर रहा है।
वहीं उधर संजय गांधी पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती प्रमुख वित्त सचिव संजीव मित्तल को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वे पिछले पांच दिन से प्रो. आरके सिंह और एसोसिएट प्रो. ओपी संजीव की देखरेख में हैं।
उनका बीते 20 दिन से कोरोना का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2277 नए केस सामने आए हैं। वर्तमान में 27,681 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। अब तक 4,33,703 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य का रिवकरी रेट 92,62 फीसदी है। अब तक 6,854 लोगों की मौत हुई है। वहीं, राजधानी लखनऊ में इस समय 3395 एक्टिव केस हैं। यहां अब तक 61,472 केस सामने आ चुके हैं।
57 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। 849 रोगियों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की बात बार-बार कही जा रही है