जौनपुर में सात लाख के लिए सात साल के बच्चे का अपहरण कर ​की हत्या

टीम भारत दीप |

पिता दीपचंद के मोबाइल पर एक मैसेज आया , जिसमें लिखा गया था कि बच्चे का अपहरण कर लिया गया है।
पिता दीपचंद के मोबाइल पर एक मैसेज आया , जिसमें लिखा गया था कि बच्चे का अपहरण कर लिया गया है।

बालक का घर से थोड़ी दूर रह रहे शिक्षक के पास ट्यूशन के लिए जाते समय शनिवार की सुबह करीब दस बजे अपहरण किया गया था। दोपहर बाद के करीब तीन बजे मैसेज करके अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता से सात लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

जौनपुर। जौनपुर के शाहगंज तहसील में एक साल से के बच्चे का अपहरण करके हत्या कर दी गई। इस हत्या क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर फैला है।

जानकारी के अनुसार जौनपुर के अयोध्या मार्ग स्थित गोशाला के समीप रहने वाले पैथोलाजी संचालक के सात वर्षीय बालक की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। बालक का शव देररात नगर से एक पंप हाउस पर मिला। 

बालक का घर से थोड़ी दूर रह रहे शिक्षक के पास ट्यूशन के लिए जाते समय शनिवार की सुबह करीब दस बजे अपहरण किया गया था। दोपहर बाद के करीब तीन बजे मैसेज करके अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता से सात लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

अयोध्या मार्ग स्थित गोशाला के समीप दीपचंद यादव रहते हैं और बीबीगंज में पैथोलाजी चलाते हैं। उनका पुत्र अभिषेक (7) इसी मार्ग पर स्थित साउथ इंडियन स्कूल में यूकेजी का छात्र है। लाकडाउन में विद्यालय बंद होने की वजह से पढ़ाई के लिए अभिषेक पास में ही यादव कालोनी में रह रही एक शिक्षक के पास ट्यूशन के लिए जाता था।

रोज की तरह शनिवार की सुबह करीब 10 बजे अपने घर से शिक्षक के घर के जाने के लिए निकला, लेकिन वहां नहीं पहुंच पाया। इसी बीच रास्ते में ही अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। पहले तो अपहरण की घटना से अनजान परिवार वाले उसको खोजते रहे।

लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इस बीच पिता दीपचंद के मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसमें लिखा गया था कि बच्चे का अपहरण कर लिया गया है और फिरौती के रूप में सात लाख रुपये दिया जाए नहीं तो बच्चे की जान ले ली जाएगी।

अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देने से भी मना किया था। बच्चे के अपहरण की जानकारी मिलने पर अपहृत बच्चे के परिवार व सगे संबंधी उसके घर पहुंचने लगे। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि बच्चे का उसके घर के पास ही रहने वाले शिवम श्रीवास्तव व आकाश कुमार ने अपहरण किया था। दोनों आईटीआई के छात्र हैं। शिवम का बच्चे के घर आना जाना था।बच्चा शिवम को जानता था।

अपहरण के बाद दोनों बच्चे को लेकर बाइक से नगर से थोड़ी दूर पंप हाउस पर ले गए। जहां बच्चे द्वारा शोर मचाने लगा। इस दौरान दोनों ने मफलर से गला घोंंट कर उसकी हत्या कर दी । जानकारी होने पर दोनों से पूछताछ की जा रही है।

दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस जब तक बच्चे तक पहुंचती उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले में दोनों को हिरासत में गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ सरपतहां व शाहगंज थाने में कई मामलों में रिपोर्ट दर्ज है।


संबंधित खबरें