शर्मनाक: फिरोजाबाद से आगरा इलाज कराने आए कैंसर पीड़ित का अपहरण, मांगी पांच लाख की फिरौती

टीम भारत दीप |

घर वालों  के पास 13 दिसंबर को वीरेंद्र के नंबर से फाेन आया।
घर वालों के पास 13 दिसंबर को वीरेंद्र के नंबर से फाेन आया।

इंस्पेक्टर एमएम गेट अवधेश कुमार अवस्थी ने बताया कि नगला खंगर के रहने वाले 42 साल के वीरेंद्र एक सप्ताह पहले एसएन दवा लेने आए थे। वह सिंकाई कराने के लिए मेडिकल कालेज परिसर में बने रैन बसेरे में रुकते थे। नौ दिसंबर को वीरेंद्र ने घर वालों से बात की। दस दिसंबर को उनका फोन नहीं लगा तो घर वालों ने तलाश शुरू की।

आगरा। ताजनगरी के एसएन मेडिकल कॉलेज में फिरोजाबाद के नगला खंगर से इलाज कराने आए एक कैंसर पीड़ित का अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने पीड़ित से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। अपहृत का सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने आरोपित को शनिवार को जेल भेज दिया।

वहीं इस विषय में इंस्पेक्टर एमएम गेट अवधेश कुमार अवस्थी ने बताया कि नगला खंगर के रहने वाले 42 साल के वीरेंद्र एक सप्ताह पहले एसएन दवा लेने आए थे। वह सिंकाई कराने के लिए मेडिकल कालेज परिसर में बने रैन बसेरे में रुकते थे। नौ दिसंबर को वीरेंद्र ने घर वालों से बात की।

दस दिसंबर को उनका फोन नहीं लगा तो घर वालों ने तलाश शुरू की। उन्होंने 12 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई। घर वालों  के पास 13 दिसंबर को वीरेंद्र के नंबर से फाेन आया।फोन करने वाले वीरेंद्र के बेटे अनुज से उसके पिता के अपहण की जानकारी देते हुए पांच लाख रुपये फिरौती मांगी।

पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपित हरिओम निवासी टूंडला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बताया कि वह पहले नलकूप विभाग में नौकरी करता था। दो साल से नौकरी पर नहीं गया था। वह एसएन मेडिकल कालेज में रह रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात वीरेंद्र से हुई। वीरेंद्र के कहने पर ही उसने घर वालों को फिरौती का फाेन किया था। पुलिस को आरोपित की बात पर विश्वास नहीं हो रहा है। वहीं वीरेंद्र के घर वालों को उसके साथ अनहाेनी की आशंका सता रही है

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें