चांदी की हो रही और चांदी, सोने ने भी बढ़ाए भाव, शेयर बाजार की तो पूछिए ही मत

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

मौजूदा स्तर से महीने के अंत तक 23000 अंक की ओर बढ़ सकता है।
मौजूदा स्तर से महीने के अंत तक 23000 अंक की ओर बढ़ सकता है।

बाजार के जानकारों के अनुसार 21800 के स्तर से बाजार में 1000 अंकों की रैली दिखी। ऐसा इसलिए क्योंकि बिकवाली करने वाले सिस्टम से बाहर हो गए हैं और एफआईआई लॉन्ग में पोजिशन ले रहे हैं।

मुंबई। चुनावी सीजन में सोना और चांदी में आगे रहे की होड़ है। दोनों घरेलू धातुओं की कीमत आसमान छू रही है। चांदी ने तो इतनी बढ़ोत्तरी कभी नहीं की। सोना भी 75 की लाइन पर खेल रहा है। 

इधर, गुरुवार को एनएसई निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचते हुए 22900 का स्तर पार कर गया। दूसरी ओर, सेंसेक्स भी पहली बार 75,405.15 के स्तर पर पहुंच गया।

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार में शुरुआती सुस्ती होते हुए भी जोरदार उछाल देखा गया। जहां सेंसेक्स 75,405.15 के नए हाई पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी पहली बार 22940.30 पर पहुंचा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में लगभग 1.50ः की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।

बाजार के जानकारों के अनुसार 21800 के स्तर से बाजार में 1000 अंकों की रैली दिखी। ऐसा इसलिए क्योंकि बिकवाली करने वाले सिस्टम से बाहर हो गए हैं और एफआईआई लॉन्ग में पोजिशन ले रहे हैं। शॉर्ट रेशियो 26ः लॉन्ग कारण उछला है। निफ्टी फ्यूचर्स में आज अब तक इंट्राडे आधार पर 2.5ः ताजा लॉन्ग दिखा है। 

निफ्टी महत्वपूर्ण प्रतिरोध को पार करने में कामयाब रहा। आज यह साप्ताहिक समाप्ति के बाद 22800 का स्तर और मौजूदा स्तर से महीने के अंत तक 23000 अंक की ओर बढ़ सकता है। दूसरी ओर, बैंकनिफ्टी का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर है। 


इससे पहले घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को सपाट शुरुआत हुई। हालांकि शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार ने छलांग मारी और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर सेंसेक्स 251.72 (0.33ः) अंकों की बढ़त के साथ 74,472.78 पर जबकि निफ्टी 79.00 (0.35ः) अंक चढ़कर 22,676.80 पर कारोबार करता दिखा। 

फेडरल रिजर्व की मिनट्स में महंगाई पर चिंता जाहिर करने की सूचना सार्वजनिक होने के बाद बाजार में सपाट कारोबार होता दिखा था।

सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, इंडियन बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल बढ़त के साथ खुले। दूसरी ओर, पावर ग्रिड, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट दिखी। 

अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की अनिश्चितता के बीच निफ्टी आईटी इंडेक्स के शेयर 0.23ः तक मजबूत हुई। इसमें कोफोर्ज, एलटीटीएस और परसिसटेंट सिस्टम्स के शेयरों का योगदान रहा।

एकल शेयरों में जुबलिएंट फूड वर्क्स के शेयर शुरुआती कारोबार में 5ः तक उछले। डोमिनोज की भारत में फ्रेंचाइजी कंपनी के मुनाफे में चौथी तिमाही के दौरान वृद्धि दिखी। उसके बाद यह उछाल आया। 

सेक्टरवार देखें तो निफ्टी बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी गैस व ऑयल के शेयर बढ़त के साथ खुले। दूसरी ओर निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में नरमी दिखी।

सोना-चांदी के यह रहे दाम
बुधवार को दिल्ली के बाजार में पीली धातु की कीमत 60 रूपये गिरकर 74600 प्रति 10 ग्राम रही। वहीं चांदी 600 रूपये महंगी होकर 95100 प्रति किलो पर ठहरी। 


संबंधित खबरें