शिवसेना विधायक की दादागिरी, सफाई न होने पर ठेकेदार के सिर पर डलवाया कचरा ,वीडियो वायरल
अपडेट हुआ है:
अपनी इस हरकत के पीछे विधायक ने दलील दी कि ठेकेदार अपना काम ठीक से नहीं कर रहा था। इसलिए उसके साथ ऐसा सलूक किया गया है। विधायक की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि नाले की सफाई ठीक से नहीं होने की वजह से सड़क पर पानी जमा हो गया था।
मुंबई। उद्धव ठाकरे की पार्टी के एक विधायक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेताजी इतने नाराज दिख रहे है कि नाले की सफाई ठीक से नहीं होने पर ठेकेदार के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे है। नेताजी के आदमी ठेकेदार को कचरा में धक्का देकर गिरा देते है और ठेकेदार के शरीर पर नाली से कचरा उठाकर डालते है।
यह मामला मुंबई के चांदीवली का है। यहां से शिवसेना के विधायक दिलीप लांडे ने एक ठेकेदार को पानी भरी सड़क पर बैठा दिया। इसके बाद नेताजी के समर्थक ठेकेदार को धक्का भी दिया। इतना ही नहीं विधायक ने ठेकेदार के सिर पर कचरा भी डलवा दिया। उनकी इस हरकत का वीडियो वायरल हो गया है।
सफाई ठीक से नहीं होने से नाराज थे
अपनी इस हरकत के पीछे विधायक ने दलील दी कि ठेकेदार अपना काम ठीक से नहीं कर रहा था। इसलिए उसके साथ ऐसा सलूक किया गया है। विधायक की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि नाले की सफाई ठीक से नहीं होने की वजह से सड़क पर पानी जमा हो गया था।
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से मानसूनी बारिश हो रही है। ऐसे में वाटर लॉगिंग होने से लोगों की दिक्कतें और बढ़ रही हैं। लेकिन विधायक ने ठेकेदार के साथ जो किया उसे किसी भी नजरिए से सही नहीं ठहराया जा सकता है।
यह किसी भी लिहाज से ठीक नहीं
विधायक द्वारा एक ठेकेदार से इस तरह की हरकत करना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है। सोशल मीडिया पर लोग विधायक की जमकर खिंचाई कर रहे है। कोई इसे शिवसेना नेता की गुंडा गर्दी बता रहा है तो कोई इसे सही दर्शा रहा है। लेकिन इस तरह की हरकत एक सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है। वो भी ऐसे समय में जब कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है। कचरे से ठेकेदार संक्रमित भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें...
- घोर लापरवाही: पंचायत चुनाव ड्यूटी में जान गवां चुके शिक्षक की असफरों ने फिर लगा दी ड्यूटी
- बसपा के पूर्व एमएलसी पर यूपी सरकार की टेढ़ी नजर, संपत्तियों का ब्यौरा जुटाया
- यूपी:मिशन-2022 की तैयारी में जुटी कांग्रेस, संगठन में यूं हो रही बदलाव की तैयारी