श्रीकांत शर्मा को मिली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान, दिनेश शर्मा को मिल सकती है यह​ जिम्मेदारी

टीम भारत दीप |

श्रीकांत के कंधे पर 2024 का संसदीय चुनाव में जीत की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्रीकांत के कंधे पर 2024 का संसदीय चुनाव में जीत की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दरअसल वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल से बाहर करने के बाद बीजेपी उन्हें अब एडजस्ट करने में लगी है, यही वजह है कि जहां आठ बार जीतने वाले सतीश महाना को मंत्रिमंडल में शामिल न करके उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।

लखनऊ। प्रदेश में नई सरकार के गठन से अलग -थलग रखे गए तेजतर्रार मंत्री श्रीकांत शर्मा को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर उनके साथ ही ब्राह्मणों को भी संतुष्ट करने की कोशिश की।

श्रीकांत शर्मा को बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल इस बार बीजेपी ने पिछली बार की योगी सरकार के कई मंत्रियों को मौका नहीं दिया है ऐसे लोगों को अब जिम्मेदारी देकर संतुष्ट किया जा रहा है। .

मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के पहले जो मंत्रियों की सूची आई तो उसमें श्रीकांत शर्मा का नाम नहीं था, इसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है,

हालांकि मंत्रिमंडल से बाहर किए गए दिनेश शर्मा के भी प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की संभावना थी लेकिन अभी उनकों लेकर कोई खबर नहीं आई है। श्रीकांत शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जने के बाद अब दिनेश शर्मा को विधान परिषद का अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है। श्रीकांत के कंधे पर 2024 का संसदीय चुनाव में जीत की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अब दिनेश शर्मा को खुश करने की बारी

दरअसल वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल से बाहर करने के बाद बीजेपी उन्हें अब एडजस्ट करने में लगी है, यही वजह है कि जहां आठ बार जीतने वाले सतीश महाना को मंत्रिमंडल में शामिल न करके उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।

अब श्रीकांत शर्मा को भी प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीजेपी उनकी नाराजगी दूर कर रही है। वही जातिगत समीकरणों को भी बीजेपी साधने में लगी है क्योंकि उसे 2024 का लोकसभा चुनाव की तैयारी भी करनी है क्योंकि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है और यूपी तभी फतह होगा जब सामाजिक और जातिगत समीकरण के हिसाब से पार्टी तैयारी करेगी।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें