यूपी के मऊ में नशेड़ियों को शांत कराना सिपाही को पड़ा महंगा, नशेड़ी ने सिपाही का कान काटा
अपडेट हुआ है:
सिपाही शराबियों को शांत कराने के लिए मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर हंगामा कर रहे शराबी फरार हो गए, लेकिन दो शराबी मौके पर अड़े रहे, दोनों को दबोच लिया।
मऊ। प्रदेश के मऊ जनपद में शराबियों को शांत कराने गए सिपाही को काफी महंगा पड़ा। एक युवक ने नशे में सिपाही कान काट लिया। इस घटना में सिपाही का आधा कान कटकर अलग हो गया, जिसे उपचार के लिए ले जाया गया। मामला जनपद के सरायलखंसी थाने का है।
यहां पदस्थ एक सिपाही को सूचना मिली की पिपरीडीह बाजार में कुछ लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहे है। इन्हें रोकन सिपाही तत्काल मौके पर पहुंच गए। पिपरीडीह बाजार में देर शाम साढ़े सात बजे के करीब आधा दर्जन शराबी एक फल की दुकान पर एकत्र होकर आपस में हंगामा कर रहे थे।
इसकी जानकारी होने पर पिपरीडीह चौकी पर तैनात सिपाही अजय कुमार को लगी। वह शराबियों को शांत कराने के लिए मौके पर पहुंच गए।
पुलिस को देखकर हंगामा कर रहे शराबी फरार हो गए, लेकिन दो शराबी मौके पर अड़े रहे।सिपाही ने दोनों को दबोच लिया। दोनों को एक आटो में बैठाकर थाने ला रहे थे इसी दौरान एक युवक ने सिपाही का कान काट लिया।
इससे बाजार में अफरा—तफरी का माहौल बन गया। दोनों शराबी गाजीपुर जिले के मरदह थाने के जुझारपुर गांव के निवासी हैं।
सिपाही का आधा कान कटकर अलग हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायल सिपाही को पुलिस कर्मियों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने शराबियों को थाने पर बैठाया है। इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपित पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।