सीतापुर: पति के सामने पत्नी से गैंगरेप की कोशिश, दबंगों ने दोनों को चाकूओं से गोदा, हालत गंभीर
पति ने जब विरोध किया तो पति-पत्नी दोनों पर दबंगों ने चाकुओं से कई बार हमला बोल दिया। इस बीच चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग यहां एकजुट हो गए। इतने में दबंग यहां से भाग निकले। इधर वारदात में पति-पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया गया कि पति की हालत गंभीर है।
सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां पांच लोगों ने पति के सामने ही पत्नी से गैंगरेप की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। बताया गया कि पति ने जब विरोध किया तो पति-पत्नी दोनों पर दबंगों ने चाकुओं से कई बार हमला बोल दिया। इस बीच चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग यहां एकजुट हो गए।
इतने में दबंग यहां से भाग निकले। इधर वारदात में पति-पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया गया कि पति की हालत गंभीर है। उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला सदरपुर क्षेत्र के लोनियनपुरवा गांव का है। बताया गया कि यहां रहने वाला एक किसान अपनी पत्नी के साथ खेतों में काम कर रहा था।
परिजनों के आरोप के मुताबिक गांव के ही रहने वाले पांच युवक वहां आ पहुंचे। बताया गया कि दबंगों ने खेत में ही पहले पत्नी के साथ छेड़खानी शुरू की। फिर गैंगरेप करने का प्रयास किया। इसका पति-पत्नी दोनों ने जबरदस्त विरोध किया। बताया गया कि विरोध करने पर दबंगों ने पहले महिला पर चाकुओं से कई वार किए। फिर पति पर भी हमला कर दिया।
बताया गया कि चाकू मारे जाने से पति बुरी तरह जख्मी हो गया। इस बीच शोर-शराबा सुनकर आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग भी दौड़कर यहां आ गए। बताया गया कि इसके पहले ही दबंग भाग निकले। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण पति-पत्नी को जिला अस्पताल ले गए। यहां से पति की गंभीर हालत होने के चलते उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। इधर सीओ महमूदाबाद रवि शंकर के मुताबिक वारदात में गांव के 5 लोग शामिल थे। इनके नाम सत्यनाम, अंकुल, संजय, रामबहादुर और धीरज बताए जा रहे हैं। बताया गया कि इन्हीं लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है।
वहीं पांचों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमों का गठन कर किया गया है जो अलग—अलग ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं।