मथुरा में ससुर की लाइसेंसी रिवाल्वर देखते समय गोली चलने से दामाद की मौत
ग्वालियर की महाराजा प्रताप नगर कॉलोनी निवासी विपुल गर्ग (32) राजेंद्र प्रसाद गर्ग अपनी पत्नी श्वेता के साथ बुधवार को बीमार ददिया ससुर रेवती रमण को देखने के लिए लिए धौलीप्याऊ आया। सभी से मिलने के बाद अपनी ससुराल में ऊपर के कमरे में चला गया। यहां ससुर हरिओम अग्रवाल की रखी रिवाल्वर को उठाकर देखने लगा, इसी बीच रिवाल्वर से गोली चल गई।
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा कोतवाली के धौलीप्याऊ में ससुर की लाइसेंसी रिवाल्वर देखते हुए दामाद के सीने में गोली लग गई, जिससे दामाद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
ससुराल में दामाद की मौत होने से हड़कंप मच गया। युवक पत्नी के साथ ददिया ससुर को देखने ससुराल आया था, इसी दौरान ससुर की की लाइसेंसी रिवाल्वर को देखते हुए अचानक गोली चल गई। गोली दामाद को लग गई। दामाद को गोली लगने के बाद घर वाले लेकर अस्पताल भागे अस्पताल में डॉक्टरों ने चेक करने बाद घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।
ग्वालियर की महाराजा प्रताप नगर कॉलोनी निवासी विपुल गर्ग (32) राजेंद्र प्रसाद गर्ग अपनी पत्नी श्वेता के साथ बुधवार को बीमार ददिया ससुर रेवती रमण को देखने के लिए लिए धौलीप्याऊ आया। सभी से मिलने के बाद अपनी ससुराल में ऊपर के कमरे में चला गया।
यहां ससुर हरिओम अग्रवाल की रखी रिवाल्वर को उठाकर देखने लगा, इसी बीच रिवाल्वर से गोली चल गई, जो कि दामाद विपुल के सीने में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़ पड़े, आनन-फानन में विपुल को सिटी हॉस्पिटल ले गए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जानकारी जुटाई।
एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी की और क्राइम इंस्पेक्टर अमित बैनीवाल को रिवाल्वर कब्जे में लेने के निर्देश दिए। एसपी सिटी ने बताया कि गोली विपुल के सीने में गोली लगी थी जिससे उसकी मौत हुई है, अभी तक ये बताया जा रहा है कि वो ससुर की रिवॉल्वर को देख रहा था लेकिन पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच करेगी, हालांकि मामले में कोई भी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बेटी रो-रोकर बेहाल
ससुराल में दामाद की मौत होने से बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं घर वालों के समझाने के बाद भी उसके आंसू नहीं रूक रहे। बेटे की मौत की खबर सुनते ही ग्वालियर से उसके परिजन भी मथुरा पहुच गए देर शाम पीएम के बाद जब पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा तो मृतक के घर वाले शव लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।
इसे भी पढ़ें...
- प्रतापगढ़ में दूल्हे को मारने सनकी प्रेमी ने चलाई थी गोली, मर गया दुल्हन का चचेरा भाई
- पति से रिश्ते खराब होने के बाद महिला ने रचाई दूसरी शादी, फिर करवा लिया बच्चों का अपहरण
- अगर बच्चा कोरोना संक्रमित हो जाए तो इन दवाओं का नहीं करें उपयोग, जानिए नई गाइड लाइन