गाजीपुर से कटरा तक मां वैष्णोदेवी दर्शन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, पूर्वांचल के लोगों को मिलेगा लाभ
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 04656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से तथा 04655 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी।
वाराणसी। रेलवे मंत्रालय ने पूर्वांचल के लोगों के लिए एक विशेष ट्रेन की शुरूआत की है। रेलवे के इस तोहफे से पूर्वांचल के लोग अब डारेक्ट मां वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए ट्रेन से जा सकेंगे। अब वैष्णोदेवी मंदिर में दर्शन के लिए गाजीपुर से कटरा तक के लिए ट्रेन संचालन की घोषणा की है।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 04656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से तथा 04655 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
15 जुलाई से चलेगी ट्रेन
04656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 05.25 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी से 07.20 बजे पठानकोट कैण्ट से 09.05 बजे, जलन्धर कैण्ट से 10.55 बजे
लुधियाना से 12.03 बजे, अम्बाला कैण्ट से 13.55 बजे, सहारनपुर से 15.15 बजे, मुरादाबाद से 18.18 बजे, लखनऊ से 23.30 बजे, दूसरे दिन सुल्तानपुर से 01.50 बजे, जौनपुर सिटी से 03.05 बजे, जौनपुर 04.20 बजे तथा औंड़िहार से 05.12 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 06.00 बजे पहुचेंगी।
वापसी यात्रा में 04655 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को गाजीपुर सिटी से 08.30 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 09.10 बजे, जौनपुर से 10.33 बजे।
जौनपुर सिटी से 11.29 बजे, सुल्तानपुर से 12.45 बजे, लखनऊ से 17.35 बजे, मुरादाबाद से 23.00 बजे, दूसरे दिन सहारनपुर से 02.13 बजे, अम्बाला कैण्ट से 03.35 बजे, लुधियाना से 05.35 बजे, जलन्धर कैण्ट से 06.40 बजे, पठानकोट कैण्ट से 08.25 बजे तथा जम्मूतवी से 10.35 बजे छूटकर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 12.30 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, पेन्ट्रीकार का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।।
इसे भी पढ़ें...