सपा की फिर बढ़ेगी मुश्किलें, वायरल वीडियो पर भाजपा ने घेरा, पुलिस भी कार्रवाई की तैयारी में
विवाद इसके बैकग्राउंड म्यूजिक को लेकर छ़िडा है। वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में मां तुझे सलाम गाने को शामिल किया गया है। जिसमें सपा कार्यकर्ताओं के रोड शो के जरिए कहा जा रहा है, 'हिम्मत है जो तो रोक ले, सख्ती से हम डरते नहीं। अपना लहू कहता है ये...हम वीर हैं... मरते नहीं। फूंक डालो दुश्मनों को, काट डालो इन **** को।'
नई दिल्ली। विधान सभा चुनाव के मददे नजर सभी राजनीतिक दल विवादों से बच— बचकर चल रहे हैं, लेकिन सपा के लिए छोट भइये नेता मुश्किलें खड़ी करते नजर आ रहा है। ताजा मामला एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई का डर बढ़ता जा रहा है। लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर भीड़ जुटाकर रैली करने के मामले में अभी चुनाव आयोग ने शिकंजा कसा ही था कि उसके बाद एक और मामला सामने आया है।
रचना सिंह का वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रचना सिंह के एक वीडियो पर विवाद शुरू हो गया है। रचना ने अपने ट्विटर हैंडल से इसे शेयर किया है। इसमें सपा कार्यकर्ता रोड शो करते हुए नजर आ रहे हैं।
विवाद इसके बैकग्राउंड म्यूजिक को लेकर छ़िडा है। वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में मां तुझे सलाम गाने को शामिल किया गया है। जिसमें सपा कार्यकर्ताओं के रोड शो के जरिए कहा जा रहा है, 'हिम्मत है जो तो रोक ले, सख्ती से हम डरते नहीं। अपना लहू कहता है ये...हम वीर हैं... मरते नहीं। फूंक डालो दुश्मनों को, काट डालो इन **** को।'
बीजेपी ने की शिकायत
इस वीडियो के वायरल होने के बाद गाने को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्विटर पर चुनाव आयोग को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शहजाद का कहना है कि समाजवादी पार्टी खुलेआम काटने, फूंकने की धमकी दे रही है। ये लोगों को भड़काने का काम है।
यूपी पुलिस आई हरकत में
ट्विटर पर चुनाव आयोग से शिकायत करते ही उत्तर प्रदेश पुलिस भी हरकत में आ गई। ट्विटर पर ही यूपी पुलिस ने मामले में कानपुर देहात पुलिस को इस मामले में उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कहना है कि समाजवादी पार्टी ऐसे शब्दों का प्रयोग करके चुनाव के माहौल को खराब करना चाहती है। सपा के लोग दंगा भड़काना चाहते हैं। शहजाद ने आयोग से इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
आज नोटिस का जवाब देना होगा
इसके पहले 14 जनवरी को सपा कार्यालय पर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग नोटिस जारी कर चुका है। शनिवार को चुनाव आयोग ने सपा को लखनऊ कार्यालय में वर्चुअल (आभासी) रैली के नाम पर जनसभा आयोजित करने के लिए नोटिस जारी किया है।
नोटिस में कहा गया है कि इस मामले में उपलब्ध सामग्री और मौजूदा निर्देशों पर विचार करने के बाद चुनाव आयोग ने सपा को इस बारे में अपना रुख स्पष्ट करने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है।
सपा महासचिव को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि इस नोटिस की प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर आपका स्पष्टीकरण आयोग के पास पहुंचे। ऐसा न होने पर आयोग इस मामले में उचित निर्णय लेगा। मालूम हो कि चुनाव आयो ग ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए आभासी रैली करने और डिजिटल प्लेटफार्म पर चुनाव प्रचार करने को कहा है।
इसे भी पढ़ें...