एयर एशिया के विमान से टकराई चिड़िया, फिर उठाया गया ये क़दम
अब समाचार है कि रांची में एयर एशिया का एक विमान से चिड़िया टकरा गई है। इसकी वजह से विमान को रांची हवाईअड्डे पर ही रोक दिया गया है।
रांची (झारखंड)। अभी एक दिन पहले ही केरल कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसलने के चलते 18 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है। अब समाचार है कि रांची में एयर एशिया का एक विमान से चिड़िया टकरा गई है। इसकी वजह से विमान को रांची हवाईअड्डे पर ही रोक दिया गया है।
बताया गया कि रांची से मुंबई जाने वाले एयर एशिया के विमान संख्या आई5-632 के टेक-ऑफ को रांची हवाईअड्डे पर रोक दिया गया। दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया कि विमान से एक चिड़िया टकरा गई थी। ऐसा होते ही एहतियात के तौर पर विमान के टेक आफ को रोक दिया गया। वहीं इस मामले में जो ख़बर आ रही है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में करीब 191 यात्री सवार थे। हादसे में विमान के दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे।