कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया रिसाव से जोरदार धमाका, दो की मौत, चार गंभीर
हादसे में नंदवन गढ़ी सिधौली सीतापुर निवासी मजदूर मिश्री लाल 35 और धर्मेंद्र, निवासी निवासी नंदवन गढ़ी सिधौली सीतापुर की मौत हो गई जबकि चार मजदूर घायल हो गए। घायलों को सीतापुर रोड स्थित सौ-शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के गोराही माल रोड स्थित बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोरेज में शनिवार रात अमोनिया गैस रिसाव से तेज धमाके के साथ कोल्ड स्टोरेज का ऊपरी हिस्सा उड़ गया।
जब यह घटना हुई उस समय करीब पांच से छह मजदूर कोल्ड स्टोरेज के अंदर काम कर रहे थे। हादसे में नंदवन गढ़ी सिधौली सीतापुर निवासी मजदूर मिश्री लाल 35 और धर्मेंद्र, निवासी निवासी नंदवन गढ़ी सिधौली सीतापुर की मौत हो गई जबकि चार मजदूर घायल हो गए।
घायलों को सीतापुर रोड स्थित सौ-शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।अमोनिया रिसाव के चपेट में आने वाले अन्य मजदूरों की आंखों में जलन, खुजली और सांस लेने की दिक्कत हुई। उन्हें भी अस्पताल भेजा गया।
इटौंजा के माल रोड गोराही में बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड है। शनिवार रात कोल्ड स्टोरेज में मजदूर काम कर रहे थे। इस बीच एकाएक अमोनिया गैस रिसाव होने लगा और एकाएक तेज धमाका हुआ। धमाके से कोल्ड स्टोरेज के ऊपर गुम्बद नुमा हिस्सा उड़ गया।
धमाके की आवाज से आस पड़ोस के लोग और ग्रामीण डर गए। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचे। अमोनिया गैस की गंध के कारण बाहर खड़े होने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर इटौंजा जितेंद्र प्रताप सिंह, फायर स्टेशन अफसर बीकेटी शेषनाथ यादव टीम के साथ पहुंचे। दमकल कर्मियों ने पानी फेंकना शुरू किया। हालात कुछ सामान्य होने पर मास्क लगाकर अंदर दाखिल हुए।
कोल्ड स्टोरेज में फंसे लोगों को निकाला
मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल विभाग कर्मचारियों ने हिम्मत जुटाकरकोल्ड स्टोरेज में फंसे लोगों को निकाला और अस्पताल भेजा। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मिश्री लाल और धर्मेंद्र की मौत हो गई। जबकि घायलों को सौ-शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
इस बीच सूचना पर एसडीएम बीकेटी नवीन चंद्र और अन्य अधिकारी भी पहुंचे। अमोनिया को कंट्रोल करने के लिए करीब दो घंटे तक कोल्ड स्टोरेज में दमकल से पानी फेंका गया। एफएसओ ने बताया कि करीब दो घंटे बाद हालात सामान्य हो गई। उन्होंने बताया कि अमोनिया रिसाव के कारण धमाका हुआ था।
धमाका कैसे और क्यों हुआ इसकी पड़ताल की जा रही है। जहां से अमोनिया का रिसाव हो रहा था। उस प्वाइंट को बंद कर दिया गया है।अमोनिया गैस के रिसाव से विनोद, निवासी बाराबंकी धरौली, परमानंद, निवासी नंदवन गढ़ी सिधौली सीतापुर विमलेश, निवासी नंदवन गढ़ी सिधौली सीतापुरदुर्ग विजय, निवासी नंदवन गढ़ी सिधौली सीतापुर की हालत खराब है। इनका इलाज चल रहा है।