बैंक से छात्रवृ​त्ति लेकर लौट रहे छात्रों की बाइक खंभे से टकराई दो की मौत, 1 गंभीर

टीम भारत दीप |

बगैर कानूनी कार्रवाई उन्होंने शव सुपुर्द ए खाक कर दिया, फरमान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बगैर कानूनी कार्रवाई उन्होंने शव सुपुर्द ए खाक कर दिया, फरमान की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे में तीनों छात्रों को गंभीर चोटें आईं। उवैस व मोहसिन की मौके पर ही मौत हो गई। फरमान को हालत गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर घर वाले पहुंचे तो दो छात्रों की मौत हो चुकी थी, एक छात्र की सांसे चल रही थी।

मुरादाबाद। मुरादाबाद में मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसे में दो छात्रों की सांसो की डोर टूट गई, जबकि तीसरा छात्र मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहा है। एक साथ दो किशोरों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है।

मालूम हो कि तीनों छात्र मैनाठेर में स्कॉलरशिप लेकर कॉलेज से घर लौट रहे थे इसी दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई। जबक‍ि‍ तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार मुरादाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है। 

तीनों एक साथ निकले थे घर से 

थाना क्षेत्र के असालत नगर बघा के रहने वाला उवैस, मोहसिन व फरमान मैनाठेर के कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र हैं। मंगलवार को तीनों एक ही बाइक से स्कॉलरशिप लेने घर से निकले। बाइक सवार छात्र पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रतनपुर कलां गांव पहुंचे।

वहां तीनों छात्रों ने बैंक से स्कॉलरशिप निकाली। फिर बाइक से वापस घर आ रहे थे। बाइक सवार छात्र सम्भल के असमोली थाना क्षेत्र में गुमसानी गांव से निकलकर आगे बढ़े। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई।

बाइक सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में तीनों छात्रों को गंभीर चोटें आईं। उवैस व मोहसिन की मौके पर ही मौत हो गई। फरमान को हालत गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर घर वाले पहुंचे तो दो छात्रों की मौत हो चुकी थी, एक छात्र की सांसे चल रही थी, परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अच्छे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

उधर, दोनों मृत छात्रों के परिजन घटनास्थल से शव लेकर घर लौट गए। बगैर कानूनी कार्रवाई उन्होंने शव सुपुर्द ए खाक कर दिया। फरमान की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका कॉसमॉस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गांव में पसरा मातम

दो छात्रों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक छात्रों की मां समेत अन्य परिजन बेहाल है।परिवार वालों को ढांढस बधान के लिए ग्रामीणों के साथ ही रिश्तेदारों का ताता लगा रहा है। देर शाम जब दोनों का जनाजा उठा तो सबकी आंखों से आंसू रोके नहीं रूक रहे थे, परिजनों ने नम आंखों से अपने कलेजे के टुकड़े को दफन किया। 


संबंधित खबरें