झांसी में पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने दो बच्चों का सिर कुचलकर मारने के बाद की आत्महत्या
अपडेट हुआ है:
शराब पीने के बाद उसने ईंट उठाकर पहले दोनों बच्चों के सिर को कुचलकर मार दिया। इसके बाद मंदिर पर बने कुएं में उन्हें फेंक दिया। इसके बाद उसने ब्लेड से अपने हाथ व गर्दन पर वार किए। फिर खुद भी उसी कुएं में कूद गया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों की लाश कुएं से बरामद की हैं।
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात ने सबकों को चौंका दिया। झांसी के रहने वाले एक शराबी युवक ने पत्नी के ताना मारने पर अपने दोनों बच्चों की सिर कुचलकर हत्या करने के बाद खुद को घायल करके कुएं में कूंदकर जान दे दी। एक साथ तीन लोगों की लाश मिलने के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
यह दिल दहाने वाली घटना झांसी के ऊरानीपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर में हुई है। 45 वर्षीय रहीस यादव खेतीबाड़ी करके परिवार का गुजारा करते है, लेकिन उनके अंदर शराब पीने की बुरी लत है।
बागपत में कलयुगी मां ने अपने दो बच्चों को सुलाई मौत की नींद, गई जेल
इस कारण पती-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता है। शराब पीने को लेकर भी रविवार को दोनों में विवाद हुआ, पत्नी ने ताना मार दिया कि शराब पीने के लिए पैसे हैं, पर बच्चों को कपड़े दिलाने के लिए पैसे नहीं हैं।
पत्नी के ताने से नाराज होकर रहीस अपने 13 साल के बेटे हर्ष और 8 साल के बेटे अंश को लेकर घर से कपड़ा दिलाने की कहकर निकले। घर से कुछ दूर स्थित मंदिर के पास उसने फिर शराब खरीदी।
शराब पीने के बाद उसने ईंट उठाकर पहले दोनों बच्चों के सिर को कुचलकर मार दिया। इसके बाद मंदिर पर बने कुएं में उन्हें फेंक दिया। इसके बाद उसने ब्लेड से अपने हाथ व गर्दन पर वार किए। फिर खुद भी उसी कुएं में कूद गया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों की लाश कुएं से बरामद की हैं।
वृद्ध को महंगा पड़ा जवान लड़की से बात करना, अब पुलिस से मांग रहे मदद
प्रभारी निरीक्षक मऊरानीपुर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पिता रहीस द्वारा बच्चों की हत्या किए जाने की बात सामने आई है। मौके से ब्लेड भी बरामद हुआ है। जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गांव के लोगों के अनुसार जब पिता ने बच्चों से कहा कि वह उन्हें कपड़े दिलाने ले जा रहा है, तो दोनों बच्चे काफी खुश थे। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनका पिता उन्हें कपड़े नहीं मौत देने जा रहा है। वहीं बच्चों और पति की मौत के बाद पत्नी बुरी तरह से टूट गई है, उसका रो- रोकर बुरा हाल है।