मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया समेत बसपा के कई नेता सपा में हुए शामिल, अखिलेश यादव ने दिलाई सपा की सदस्यता
मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने अपनी राजनीतिक पारी शुरू करते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सुमैया राणा के अलावा कुछ उर्दू शायरा और बसपा से निष्कासित दो नेता भी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं।
लखनऊ। मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने अपनी राजनीतिक पारी शुरू करते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सुमैया राणा लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर सुर्खियों में आई थीं।
सुमैया राणा के अलावा कुछ उर्दू शायरा और बसपा से निष्कासित दो नेता भी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत किया।
बता दें कि लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में मंगलवार को सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान बसपा के पूर्व लोक सभा प्रत्याशी रहे मसूद आलम खान और बसपा के पूर्व विधायक रमेश गौतम सहित सैकड़ों बसपा के नेता आज सपा में शामिल हुए।
गौरतलब है कि बसपा से इन दोनों नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित किया गया था। बताते चले कि सुमैया राणा लखनऊ के घंटाघर पर सीएए विरोधी प्रदर्शन में मुख्य भूमिका में रहीं थी। सुमैया राणा लगातार राज्य की योगी सरकार के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं।
खासकर, दिसंबर 2019 में जब से देश की संसद से नागरिकता से जुड़ा नया कानून लाया गया है तब से ही वो केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करती रही हैं। गौरतलब है कि उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की जा चुकी है। इसी साल नवंबर महीने में उन्हें घर पर नजरबंद कर दिया गया था।
वहीं पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद एनआरसी आंदोलन में भाग लेने पर होने वाले मुकदमें वापस लिए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था को खराब कर दिया है और ये सरकार किसानों को धोखा दे रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार हाथरस मामले पर भी झूठी साबित हुई है। अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा सरकार सपा के कार्यों पर ही काम कर रही है। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार का अपना कोई विजन तय नहीं है इसीलिए गोरखपुर में मेट्रो नहीं बन पा रही है।
इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बीजेपी सिर्फ नफरत की राजनीति कर रही है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता से अपील करते हुए कहा कि वहां भाजपा को हराये। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सरकार रहेगी तब तक लोकतंत्र को नहीं बचाया जा सकता।