अलीगढ़ में सिलिंडर की कालाबाजारी एक्शन में आया आपूर्ति विभाग, की गई ये कार्रवाई

टीम भारत दीप |

त्योहार के नजदीक आते ही एक बार फिर शहर में गैस की कालाबाजारी शुरू हो गई है।
त्योहार के नजदीक आते ही एक बार फिर शहर में गैस की कालाबाजारी शुरू हो गई है।

आपूर्ति विभाग की टीम ने सोमवार देर शाम क्वार्सी इलाके में छापा मारकर घरेलू गैस सिलेंडर, कांटा, रिफलिंग आदि जब्त किए। टीम ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ क्वार्सी थाने में अभियोग दर्ज कराया है।

अलीगढ़। घरेलू गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए गैस कंपनियां नए-नए प्रयोग कर रही हैं लेकिन कालाबाजारी करने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे। त्योहार के नजदीक आते ही एक बार फिर शहर में गैस की कालाबाजारी शुरू हो गई है। 

आपूर्ति विभाग की टीम ने सोमवार देर शाम क्वार्सी इलाके में छापा मारकर घरेलू गैस सिलेंडर, कांटा, रिफलिंग आदि जब्त किए। टीम ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ क्वार्सी थाने में अभियोग दर्ज कराया है। 

जिलापूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग क्वार्सी इलाके में गैस की अवैध रूप से रिफलिंग कर ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं। सोमवार देर शाम को पूर्ति निरीक्षक प्रमोद कुमार, पूर्ति विभाग के लिपिक विनोद कुमार शर्मा, विपुल प्रताप सिंह की टीम यश रेजीडेंसी के पास शमा ट्रेडर्स पर ग्राहक बनकर पहुंची और सिलिंडर भरवाने की बात कही। 

जैसे ही सिलिंडर देने वाला व्यक्ति मकान में घुसा तभी टीम ने छापा मार दिया। टीम को मौके से आठ घरेलू सिलिंडर, रिफलिंग का सामान, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और अन्य सामान मिला। सभी सामान को जब्त करते हुए तत्काल इसकी जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी बरामद सामान को जब्त किया। 

इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। टीम ने गुलशेर निवासी रजा नगर, मकान मालिक नसीर खान निवासी जाकिर नगर और आसिफ निवासी रजा नगर के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज कराया है। 
 


संबंधित खबरें