मेरठ में शिक्षिका ने कराया 50 लाख का बीमा,अगले दिन पिता को मिली मौत की खबर
मेरठ के शास्त्रीनगर सेक्टर-दो में एक शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुरालवालों पर हत्या का आरोप है। मृतका का एक दिन पहले ही 50 लाख का बीमा हुआ था। पुलिस जब पहुंची तो उसकी लाश डीप फ्रीजर में रखी हुई थी।
मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यह एक शिक्षिका ने एक दिन पहले 50 लाख का बीमा कराया था। अगले दिन उसकी लाश डीप फ्रीजर में रखी मिली। महिला के पति के पति ने बताया कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है, जबकि मायकों वालों का कहना है कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे।
मेरठ के शास्त्रीनगर सेक्टर-दो में एक शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुरालवालों पर हत्या का आरोप है। मृतका का एक दिन पहले ही 50 लाख का बीमा हुआ था। पुलिस जब पहुंची तो उसकी लाश डीप फ्रीजर में रखी हुई थी
2012 में हुई थी शादी
खतौली निवासी चंदा अरोड़ा 40 की शादी जून 2012 में शास्त्रीनगर सेक्टर-दो निवासी टेंट व्यवसायी संजय लूथरा से हुई थी। चंदा अरोड़ा खतौली ब्लॉक के ग्राम लोहड्डा स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका थीं। शनिवार को वह पति के साथ खतौली गई थीं। रात को छोटी बहन को मुजफ्फरनगर में घर छोड़ने के बाद वह मेरठ लौट आए थे।
चंदा के पिता ओमप्रकाश के अनुसार, शनिवार रात 3.15 बजे संजय लूथरा का फोन आया और चंदा की मौत होने की खबर दी। 5.50 बजे मायकेवाले ससुराल में पहुंच गए। चंदा की लाश डीप फ्रीजर में रखी थी। पति के अनुसार उसकी मौत हार्टअटैक से हुई है। वहीं पिता ओमप्रकाश के अनुसार बेटी के चेहरे, गले पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इससे पहले पुलिस की फोरेंसिक टीम ने भी मुआयना किया।
बेटी की मौत की सूचना से परिवार बेहाल
जैसे ही परिजनों को बेटी की मौत की सूचना मिली, घर में कोहराम मचा गया। शिक्षिका के मां समेत अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल गया। परिजन रोते- विलखते जब बेटी की ससुराल पहुंचे तो बेटी का शव फ्रिजर में देख आपा खो बैठे । मायकों वालों का कहना है कि उसकी बेटी की हत्या की गई है, जबकि ससुराल वाले हार्टअटैक से मौत बता रहे है।
तीन के विरुद्ध तहरीर
मृतका के भाई ने बताया कि संजय लूथरा ने एक दिन पहले ही चंदा का 50 लाख रुपये का बीमा कराया था। संजय के इरादे शुरू से ही गलत थे। आरोप है कि वह दहेज के लिए पत्नी की पिटाई करता था।
मृतका के पिता ने उसके पति संजय लूथरा, जेठ नवीन व जेठानी शालू के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने संजय को हिरासत में ले लिया है।इस विषय में थाना नौचंदी इंस्पेक्टर प्रेमचंद्र शर्मा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही विधिक कार्रवाई होगी। फिलहाल पति से पूछताछ जारी है।