40 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ी किशोरी, साड़ी का झूला डालकर पांच घंटे पड़ी रही, उतारने करनी पड़ी मश्क्कत

टीम भारत दीप |

17 वर्षीय किशोरी पेड़ पर चढ़ गई, सुबह-सुबह मचा हड़कंप।  फोटो सोशल मीडिया से साभार
17 वर्षीय किशोरी पेड़ पर चढ़ गई, सुबह-सुबह मचा हड़कंप। फोटो सोशल मीडिया से साभार

किशोरी को नीचे उतारने के लिए घर वालों से पुलिस कर्मी और फायर ब्रिगेड वाले काफी मिन्नते करते रहे है। जब वह नहीं उतर तो फायर ब्रिगेड कर्मियों ने उसे उतारने का प्रयास किया, इससे किशोरी आक्रोशित हो गई उसने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों से भी मारपीट की । किसी तरह फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने उसे नीचे उतारकर परिवार के हवाले कर दिया।

अयोध्या। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में बुधवार सुबह एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां एक किशोरी ने 5 घंटे तक 40 फीट ऊंचे पेड़ पर डेरा डाले रखा। नीचे परिवार समेत घर वाले उसे मनाने में जुटे रहे, लेकिन लड़की मदमस्त पेड़ पर ही साड़ी का झूला डालकर पड़ी रहीं। 

किशोरी को नीचे उतारने के लिए घर वालों से पुलिस कर्मी और फायर ब्रिगेड वाले काफी मिन्नते करते रहे है। जब वह नहीं उतर तो फायर ब्रिगेड कर्मियों ने उसे उतारने का प्रयास किया, इससे किशोरी आक्रोशित हो गई उसने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों से भी मारपीट की । किसी तरह फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने उसे नीचे उतारकर परिवार के हवाले कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया किशोरी पर भूत-प्रेत का साया

यह पूरा मामला अयोध्या से दूर पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कैल गांव का है। यहां के मजरे कजियापुर निवासी गौरी शंकर उर्फ भोरई की 17 साल की बेटी गुंजन बुधवार की सुबह घर से निकली। बाग में लकड़ी बीनते-बीनते अचानक ही चिलबिल के पेड़ पर चढ़ गई।

उसी पर साड़ी का झूला बनाकर लेट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके घरवालों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे नीचे उतारने का प्रयास किया। मगर असफसल रहे। गांव वालों के मुताबिक, लड़की पर ऊपर भूत प्रेत का साया है, जबकि परिजनों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है।

ग्रामीणों  ने पुलिस को दी सूचना

थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और भदरसा पुलिस चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास किया जब वह नहीं उतरी तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने किसी तरह उसे समझा बुझार नीचे उतारा।

ग्रामीणों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की। कहा कि पुलिस न होती तो आज यह लड़की न बचती। पूराकलन्दर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस नेक कार्य में जिन तीन ग्रामीण मंगल, कासिम अली व रमेश कुमार ने अच्छे कार्य किए थे। जिन्हें पांच-पांच सौ रुपए का पुरस्कार भी दिया गया।

इसे भी पढ़ें...

 


संबंधित खबरें