नीतीश के बेटे के कारण नहीं हो रही तेजस्वी यादव की शादी: राबड़ी देवी
मालूम हो कि तेजस्वी यादव अभी अविवाहित हैं और उनकी शादी की चर्चा होती रहती है। महागठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहते उनके पास शादी के लिए लड़कियों की लंबी लाइन लग गई थी। तब राबड़ी देवी ने बताया था कि उन्हें कैसी बहू चाहिए।
पटना। बिहार के दिग्ग्ज नेता लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे की शादी को लेकर उनकी पत्नी राबड़ी देवी बोलीं जब तक नीतीश कुमार के बेटे और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की शादी नहीं जाती तब तक वह अपने बेटे की शादी हीं करेंगी।
तेजस्वी की मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत और एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान उम्र में तेजस्वी से बड़े हैं, इसलिए पहले उनकी शादी होगी। इसके बाद वे तेजस्वी की शादी के लिए सोचेंगी।
मालूम हो कि तेजस्वी यादव अभी अविवाहित हैं और उनकी शादी की चर्चा होती रहती है। महागठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहते उनके पास शादी के लिए लड़कियों की लंबी लाइन लग गई थी। तब राबड़ी देवी ने बताया था कि उन्हें कैसी बहू चाहिए।
जो बड़े है पहले वह शादी करें
बिहार विधानसभा की एक समिति की बैठक में गुरुवार को शामिल होने पहुंची राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने पहले बेटे तेजस्वी यादव की शादी के जुड़े मीडिया के सवाल को टाल दिया और कहा कि अभी ऐसी कोई तैयारी नहीं है।
फिर, बाद में कहा कि जो बड़े हैं, पहले उन्हें सोचना चाहिए। तेजस्वी की अभी उम्र ही क्या है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान उनसे बड़े हैं। पहले वे शादी करें, फिर तेजस्वी की शादी होगी।
विदित हो कि तेजस्वी यादव की शादी की चर्चा हमेशा होती रही है। महागठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहते समय तेजस्वी यादव के पास लड़कियों के शादी के प्रस्ताव की भरमार लग गई थी।
इस बीच बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी व तलाक का मुकदमा लालू परिवार का दुखद प्रसंग है। फिलहाल तेज प्रताप यादव व उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मुकदमा पटना के न्यायालय में लंबित है। माना जा रहा है कि तलाक के बाद तेज प्रताप की दूसरी शादी के लिए भी परिवार सोचेगा। हालांकि, इस बबात अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।