आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगे खंभे से टकराई बस दो हिस्सों मे बंटी, एक की मौत 24 घायल

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

बस की दुर्दशा को देखकर आसानी से हादसे के भयानकता के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों संभावना जताई की यह हादसा अधिक स्पीड की वजह से हुआ है। संभवत: चालक को झपकी आई होगी और बस डिवाइडर पर चढ़कर खंभे से टकराकर दो हिस्सों में बंट गई।

मैनपुरी। यूपी  के मैनपुरी जिले की करहल तहसील क्षेत्र से गुजर रहे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर प्राइवेट बस डिवाइडर के बीच में लगे साइन बोर्ड के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बस आगे से दो हिस्सों में बंट गई, एक्सीडेंट होते ही सवारियों में चींखपुकार मच गई।

हादसे में एक यात्री की मौत तो करीब 24 से अधिक घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। ग्रामीणों ने इसी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

बस की दुर्दशा को देखकर आसानी से हादसे के भयानकता के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों संभावना जताई की यह हादसा अधिक स्पीड की वजह से हुआ है। संभवत: चालक को झपकी आई होगी और बस डिवाइडर पर चढ़कर खंभे से टकराकर दो हिस्सों में बंट गई।

मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी
 
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुचे जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय, एडीएम बी राम, एसडीएम रतन वर्मा, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार व प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार कुमार चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, वही अधिकारियो ने सैफई पहुंचकर घायलों की हालत का जायजा लिया है।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली से बिहार जा रही बस पोल से टकरा गई। इसमें एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 35 से अधिक यात्रियों का घायल होना बताया जा रहा है। अभी मृतक की शिनाख्त की जा रही है. हादसा चालक को झपकी आने की वजह से होना प्रतीत हो रहा हैं। बाकी जांच के बाद सही तथ्य सामने आएंगे।


संबंधित खबरें