बालाजी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार की मौत तीन घायल
कार सवार लोग बदायूं जिले के रहने वाले थे। ये लोग राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर कोयल रेलवे फाटक के पास इनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार रोहित 18 सिमरन 20 काजल 15 और मनीष 16 की मौत हो गई है।
मथुरा । उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। थाना राया क्षेत्र में मथुरा- अलीगढ़ मार्ग पर कोयल रेलवे फाटक के पास ट्रक में पीछे से कार घुस गई। हादसे में कार सवार दो युवतियों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
कार सवार लोग बदायूं जिले के रहने वाले थे। ये लोग राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर कोयल रेलवे फाटक के पास इनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार रोहित 18 सिमरन 20 काजल 15 और मनीष 16 की मौत हो गई है।
जबकि हादसे में नीलम प्रभाकर और कार चालक अमरपाल सिंह घायल हुए हैं। सूचना पाकर पहुंची राया थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों के सूचना दे दी है। ट्रक को कब्जे में लिया है। जांच की जा रही है।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
ट्रक से टकराने के बाद कार बुरी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे माना जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज रही होगी। उधरए मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला था। इनमें चार लोग दम तोड़ चुके थे। हादसे के बाद स्थानीय घटनास्थल पर पहुंचेए वे मंजर देखकर सहम गए।
शुक्रवार शाम को मांट क्षेत्र में हुआ हादसा
मांट-सुरीर मार्ग पर शुक्रवार शाम को गांव छांहरी के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दामाद की मौत हो गई, ससुर घायल हो गया। मृतक का नाम कन्हैया था। वह नगला बिरखू थाना गौड़ा जनपद अलीगढ़ का रहने वाला था। वह अपने ससुर महीपाल पुत्र रंबो निवासी चौकड़ा थाना मांट के साथ घर आ रहा था।