विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों के 20 करोड़ लेकर भागी कंपनी

टीम भारत दीप |

ठगी का पता चलने के बाद बेरोजगार युवाओं मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार करने उनके आवास की तरफ चल दिए।
ठगी का पता चलने के बाद बेरोजगार युवाओं मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार करने उनके आवास की तरफ चल दिए।

सोमवार को दर्जनों बेरोजगारों से करीब 20 करोड़ रुपए हड़प कर एशिया इंटरप्राइजेज मैन पावल कंसलटेंट कंपनी भाग गई। इस कंपनी ने अपने झांसे में आए बेरोजगारों को फर्जी वीजा थामकर सोमवार को मेडिकल कराने के लिए पॉलीटेक्निक चौराहे के पास स्थित कार्यालय में बुलाया था।

लखनऊ। प्रदेश के युवाओं को विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर एक कंपनी ने करीब 20 करोड़ रुपये ठग कर फरार हो गई। युवाओं को ठगी का एहसास सोमवार को उस समय हुआ जब युवा मेडिकल टेस्ट के लिए कंपनी के कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पर ताला लटकता देख युवाओं के होश उड़ गए। 

 कार्यालय में ताला देख युवाओं आक्रोश        

सोमवार को दर्जनों बेरोजगारों से करीब 20 करोड़ रुपए हड़प कर एशिया इंटरप्राइजेज मैन पावल कंसलटेंट कंपनी भाग गई। इस कंपनी ने अपने झांसे में आए बेरोजगारों को फर्जी वीजा थामकर सोमवार को मेडिकल कराने के लिए पॉलीटेक्निक चौराहे के पास स्थित कार्यालय में बुलाया था।

विभिन्न शहरों से आए बेरोजगार जब सोमवार सुबह कार्यलय पहुंचे तो वहां ताला लटकता मिला। गुस्साए बेरोजगारों ने वहां हंगामा किया और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की।

मुख्यमंत्री से युवाओं ने लगाई गुहार 

ठगी का पता चलने के बाद बेरोजगार युवाओं मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार करने उनके आवास की तरफ चल दिए। इस बारे में पता चलते ही पुलिस ने इन्हें बालू अड्डा के पास रोक लिया और जल्दी कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इस मामले में कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

बलिया के अवनीश कुमार जायसवाल के मुताबिक इस कंपनी के मैनेजर धीरज पांडेय व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने की बात कही थी। बतौर एडवांस एक खाते में 10 हजार रुपये जमा करवाये।

इसी तरह से दो बार रुपये जमा करवाए गए। उसी तरह करई बेरोजगारों से 50 हजार रुपये तक जमा करवाये। इसके बाद सभी को 8 मार्च को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए लखनऊ बुला लिया था।

यहां पर देवरिया, बाराबंकी,सीतापुर, शाहजहांपुर,राजबरेली समेत कई जिलों के दर्जनों युवा पहुंचे थे। पीड़ितों ने दावा किया कंपनी ने लखनऊ व आसपास के जिलों में 400 से अधिक बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया है।
 


संबंधित खबरें